businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नोएडा : 70 मेगावॉट सौर ऊर्जा परियोजना को विकसित करेगी सनसोर्स एनर्जी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 07, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 noida  sunsource energy to develop 70 mw solar project 372589नोएडा। सौर ऊर्जा कंपनी सनसोर्स एनर्जी ने बुधवार को उत्तरप्रदेश में ओपन एक्सेस योजना के हिस्से के रूप में 70 मेगावॉट सौर ऊर्जा परियोजना का विकास करने की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी। बयान के मुताबिक, परियोजना का आवंटन यूपीईआरसी सीआरई विनियम, 2014 के तहत किया गया था।

इस परियोजना से उत्पन्न होने वाली बिजली को दीर्घकालिक पावर परचेज समझौतों के माध्यम से वाणिज्यिक एवं ओद्यौगिक उपभोक्ताओं को बेचा जाएगा। बयान में कहा गया कि एक बार शुरू होने के बाद यह राज्य में सबसे बड़ी ओपन एक्सेस सौर पावर परियोजनाओं में से एक होगी और हर साल 85,000 टन कार्बन उत्सर्जन में कमी लाएगी।

सनसोर्स एनर्जी के सह-संस्थापक एवं सीईओ आदर्श दास ने कहा, हमें खुशी है कि राज्य में हमारी पहली ओपन एक्सेस सौर पावर परियोजना के लॉन्च के साथ हम प्रधानमंत्री एवं उत्तरप्रदेश राज्य के स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को पूरा करने में योगदान दे सकेंगे।

सनसोर्स एनर्जी के सह-संस्थापक एवं अध्यक्ष कुशाग्र नंदन ने कहा, यह जीत उच्च गुणवत्ता की सौर पावर परियोजनाओं की डिलीवरी देने की हमारी क्षमता की पुष्टि करती है। हमारे आधुनिक ऊर्जा समाधान दुनिया भर के ओद्यौगिक एवं वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को बिजली के बिल कम करने और ग्रीनहाउस गैस का उत्सर्जन सीमित करने में मदद करते रहे हैं।

[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]


[@ आप भी जानिए, क्यों तेजी से धडक रहा है परितोष का दिल]


[@ तीन साल बाद इसमें नजर आएंगी आंचल मुंजाल]