businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बैंक की संपत्ति गुणवत्ता, लाभ में कोई बदलाव नहीं : मूडीज

Source : business.khaskhabar.com | Sep 06, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 no change in banks asset quality profitability moodys 402320मुंबई । मूडीज की निवेशक सेवा ने कहा है कि सरकार द्वारा पिछले सप्ताह घोषित सरकारी (पीएसयू) बैंकों के चार मेगा बैंक विलय से संस्थाओं की संपत्ति गुणवत्ता व लाभ बेहतर नहीं होगी।

रेटिंग कंपनी ने कहा कि विलय के अगले साल के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है, इससे पीएयू बैंकिंग की संरचना में काफी बदलाव होगा, लेकिन एकीकरण के बाद संपत्ति की गुणवत्ता और लाभ में व्यापक रूप से बदलाव नहीं होगा।

इसमें कहा गया, "पीएसयू बैंक पहले से ही इन दो कारकों पर खराब स्कोर कर रहे थे और यह मानने का कोई कारण नहीं है कि विलय की गई संस्थाएं इन मेट्रिक्स में खास सुधार करेंगे।"

हालांकि, एकीकरण योजना पर मूडीज ने कहा कि बड़े ऑपरेटिंग स्केल पर यह कॉपोर्रेट बैंकिंग में बेहतर प्रतिस्पर्धा करेंगे। बड़े पैमाने पर पीएसयू बैंक टेक्नालजी निवेश को बढ़ाने में सक्षम होंगे।
(आईएएनएस)

[@ याददाश्त करनी है मजबूत तो रात को लें भरपूर नींद]


[@ IPL में ऐसा करने वाले 5वें गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, देखें...]


[@ BCCI ने धवन व स्मृति को किया अर्जुन अवार्ड के लिए नामित]