businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

निफ्टी पहली बार 7900 के पार

Source : business.khaskhabar.com | Aug 22, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 nifty reaches all time highमुंबई। शुक्रवार को शेयर बाजारों में तेजी का रूख रहा। सेंसेक्स 59.44 अंकों की तेजी के साथ 26,419.55 पर और निफ्टी 22.10 अंकों की तेजी के साथ 7,913.20 पर बंद हुआ। निफ्टी अपने जीवनकाल के ऎतिहासिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह 59.42 अंकों की तेजी के साथ 26,419.53 पर खुला और 59.44 अंकों या 0.23 फीसदी तेजी के साथ 26,419.55 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,508.27 के ऊपरी और 26,383.16 के निचले स्तर को छुआ।

 निफ्टी 13.45 अंकों की तेजी के साथ 7,904.55 पर खुला और 22.10 अंकों या 0.28 फीसदी तेजी के साथ 7,913.20 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 7,929.05 के ऎतिहासिक ऊपरी और 7,900.05 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 20.32 अंकों की तेजी के साथ 9,340.87 पर और स्मॉलकैप 0.02 अंक की तेजी के साथ 10,298.52 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में सात सेक्टरों में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (1.63 फीसदी), बैंकिंग (1.03 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.97 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.16 फीसदी) और धातु (0.14 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। पांच सेक्टरों रियल्टी (0.82 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.51 फीसदी), बिजली (0.35 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.17 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.07 फीसदी) में गिरावट रही।