businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी 11500 के नीचे बंद

Source : business.khaskhabar.com | July 10, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 nifty closes below rs 11500 amid stock market volatility 392787मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे सत्र में बुधवार को उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र की क्लोजिंग से करीब 174 अंक नीचे फिसलकर 38,557 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 57 अंकों की गिरावट के साथ 11,500 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव का क्रम जारी रहा। ऑटो क्षेत्र की बिक्री में बीते महीने मंदी रहने की रिपोर्ट से बाजार में कारोबारी रुझान कमजोर हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र से 28.83 अंक नीचे 38,701.99 पर खुला और उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार के दौरान 38,854.85 तक उछला। मगर सत्र के आखिर में सेंसेक्स 173.78 अंकों यानी 0.45 फीसदी गिरावट के साथ 38,557.04 पर बंद हुआ, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,474.66 रहा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से नौ में तेजी, जबकि 21 में मंदी रही। सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में यस बैंक(1.81 फीसदी), सनफार्मा(1.44 फीसदी), कोटक बैंक(0.85 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.54 फीसदी) और पॉवरग्रिड (0.32 फीसदी) शामिल रहे।

सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में बजाज फाइनेंस (4.91 फीसदी), टाटा स्टील(2.94 फीसदी), टाटा मोटर्स(2.79 फीसदी), एक्सिस बैंक(2.25 फीसदी) और एलएंडटी(1.80 फीसदी) शामिल रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 19.75 अंकों की गिरावट के साथ 11,536.15 पर खुला और 57 अंकों यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 11,498.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,593.70, जबकि निचला स्तर 11,475.65 रहा।

बीएसई का मिड-कैप सूचकांक भी पिछले सत्र के मुकाबले 109.65 अंकों यानी 0.75 फीसदी गिरावट के साथ 14,414.48 पर बंद हुआ और स्मॉल-कैप सूचकांक 103.21 अंकों यानी 0.75 फीसदी गिरावट के साथ 13,698.90 पर रहा।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि सबसे ज्यादा गिरावट पूंजीगत वस्तुओं (1.65 फीसदी), रियल्टी (1.52 फीसदी), औद्योगिक (1.51 फीसदी), धातु (1.22 फीसदी) और ऑटो (1.07 फीसदी) में रही।

(आईएएनएस)

[@ ब्रेट ली ने इस क्रिकेटर को बताया भारतीय गेंदबाजी का भविष्य]


[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]


[@ नशीली चाय पिलाकर नाबालिग नौकरानी से दुष्कर्म ]