businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स और निफ्टी अपने जीवन के ऎतिहासिक उच्च स्तर पर बंद

Source : business.khaskhabar.com | Aug 18, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 nifty, sensex touch new record heightsमुंबई। देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अपने जीवनकाल के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद हुए। इस दौरान दोनों सूचकांकों ने अपने जीवनकाल का ऐतिहासिक उच्च स्तर भी छुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 287.73 अंकों की तेजी के साथ 26,390.96 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 82.55 अंकों की तेजी के साथ 7,874.25 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स 20.46 अंकों की तेजी के साथ 26,123.69 पर खुला और 287.73 अंकों यानी 1.10 फीसदी की तेजी के साथ 26,390.96 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,413.11 के ऐतिहासिक ऊपरी और 26,075.28 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। ओएनजीसी (5.33 फीसदी), सिप्ला (4.85 फीसदी), एक्सिस बैंक (4.29 फीसदी), भेल (4.00 फीसदी) और टाटा मोटर्स (3.98 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में रहे आईटीसी (1.68 फीसदी), इंफोसिस (1.26 फीसदी), एचडीएफसी (1.04 फीसदी), टीसीएस (0.40 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (0.06 फीसदी)। निफ्टी 6.45 अंकों की गिरावट के साथ 7,785.25 पर खुला और 82.55 अंकों यानी 1.06 फीसदी की तेजी के साथ 7,874.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,880.50 के ऐतिहासिक ऊपरी और 7,779.20 के निचले स्तर को छुआ।

इससे पहले 24 जुलाई 2014 को सेंसेक्स और निफ्टी अपने तब तक के जीवनकाल के ऐतिहासिक उच्च स्तर क्रमश: 26,271.85 और 7,830.60 पर बंद हुए थे। 25 जुलाई को दोनों सूचकांकों ने अपने तब तक के जीवनकाल का ऐतिहासिक उच्च स्तर क्रमश: 26,413.11 और 7,880.50 को छुआ था।

सोमवार को बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 162.50 अंकों की तेजी के साथ 9,170.35 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 223.41 अंकों की तेजी के साथ 10,047.47 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। तेल एवं गैस (2.64 फीसदी), बैंकिंग (2.36 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.33 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.71 फीसदी) और वाहन (1.59 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। बीएसई के दो सेक्टरों तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.44 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.41 फीसदी) में गिरावट रही।बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,914 शेयरों में तेजी और 1,026 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 93 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

इससे पूर्व दोपहर तक की खबरों के मुताबिक निरंतर पूंजी प्रवाह और कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजे के मद्देनजर खुदरा निवेशकों की लिवाली से सोमवार को बाजार में तेजी जारी रही। निफ्टी 7,848.30 और बीएसई सेंसेक्स 26,320.66 के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा शुक्रवार को डालर के मुकाबले रपए में तेजी और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल में नरमी के कारण भी बाजार प्रभावित हुआ। सबसे अधिक तेजी बैंकिंग, वाहन, पूंजीगत उत्पाद और तेल एवं गैस क्षेत्र के शेयरों में दर्ज हुई। निफ्टी ने 25 जुलाई के बाद पहली बार 7,800 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार किया है और यह 56.60 अंक चढकर 7,848.30 के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले निफ्टी ने 25 जुलाई को दिन के कारोबार में 7,840.95 अंक के स्तर को छुआ था। इसी तरह बीएसई सेंसेक्स 217.43 अंक चढकर 26,320.66 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले संवेदी सूचकांक ने 25 जुलाई को कारोबार के दौरान 26,300.17 अंक का स्तर छुआ था। सेंसेक्स ने पिछले चार सत्रों में 774 अंक से अधिक की तेजी दर्ज की थी। एनएसई-50 में शामिल, बैंकिंग, तेल एवं गैस और बिजली से जुडे 41 शेयरों में तेजी रही।