businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड का इश्यू मूल्य 2,971 रुपये प्रति ग्राम

Source : business.khaskhabar.com | Oct 23, 2017 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 next sgb issue price fixed at rs 2971 per gram 265717नई दिल्ली। भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के परामर्श से नौ अक्टूबर से 27 दिसंबर तक (प्रत्येक सप्ताह सोमवार से बुधवार की अंशदान अवधि के साथ) की अवधि के लिए सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड 2017-18 की सीरीज जारी की थी। ये बॉन्ड प्रत्येक अंशदान अवधि के बाद आने वाले सोमवार को जारी किए जाएंगे।

अगली अंशदान अवधि अर्थात 23-25 अक्टूबर के लिए 30 अक्टूबर को निपटान के साथ इश्यू मूल्य 2,971 रुपये प्रति ग्राम होगा, जैसा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 20 अक्तूबर को जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में भी प्रकाशित किया है।

भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से उन निवेशकों को, जो ऑनलाइन आवेदन करते हैं तथा डिजिटल तरीके से भुगतान करते हैं, को इश्यू मूल्य से 50 रुपये की छूट देने का फैसला किया है।
(आईएएनएस)

[@ सर्दियों में खुद को बीमारियों से ऐसे बचाए ]


[@ बच्चा सीखने में हो धीमा तो खिलाओ दालचीनी ]


[@ सावधान!पीतल का नल इन बीमारियों को देता है दावत]