businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स,निफ्टी ने नए रिकार्ड उच्च स्तर को छुआ

Source : business.khaskhabar.com | Nov 19, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 news sensex nifty touch new hights during trading  मुंबई। शेयर बाजारों में बुधवार को दोपहर के कारोबार में दो प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी ने नए रिकार्ड उच्च स्तर को छू लिया। अपराह्न् करीब 2.18 बजे तक के कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने 28,294.01 का रिकार्ड उच्च स्तर छू लिया। सेंसेक्स ने इससे पहले मंगलवार 18 नवंबर को भी 28,282.85 का रिकार्ड उच्च स्तर छुआ था। इसी दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने भी 8,455.65 का नया रिकार्ड उच्च स्तर छू लिया। निफ्टी ने इससे पहले मंगलवार 18 नवंबर को 8,454.50 का रिकार्ड ऊपरी स्तर छुआ था। हालांकि अपराह्न् करीब 2.18 बजे ही सेंसेक्स 165.04 अंकों की गिरावट के साथ 27,998.25 पर और निफ्टी 48.30 अंकों की गिरावट के साथ 8,377.60 पर कारोबार करते देखे गए।

शाम को सेंसेक्स 130.44 अंकों की गिरावट के साथ 28,032.85 पर और निफ्टी 43.60 अंकों की गिरावट के साथ 8,382.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 30.61 अंकों की तेजी के साथ 28,193.90 पर खुला और 130.44 अंकों या 0.46 फीसदी गिरावट के साथ 28,032.85 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,294.01 के ऊपरी और 27,963.51 के निचले स्तर को छुआ।

निफ्टी 14.75 अंकों की तेजी के साथ 8,440.65 पर खुला और 43.60 अंकों या 0.52 फीसदी गिरावट के साथ 8,382.30 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,455.65 के ऊपरी और 8,360.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप 64.70 अंकों की गिरावट के साथ 10,210.60 पर और स्मॉलकैप 74.61 अंकों की गिरावट के साथ 11,368.55 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से 3 सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (0.21 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.12 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.07 फीसदी) में तेजी रही।बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे धातु (2.14 फीसदी), बिजली (1.80 फीसदी), तेल एवं गैस (1.35 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.22 फीसदी) और रियल्टी (0.99 फीसदी)।