businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सरकारी बांड, फॉरेक्स मार्केट की नई टाइमिंग 30 अप्रैल तक जारी रहेगी : RBI

Source : business.khaskhabar.com | Apr 17, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 new timing of government bonds forex market to continue till april 30 rbi 438131मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को कहा कि सरकारी बांड और फॉरेक्स मार्केट के लिए नई मार्केट टाइमिंग 30 अप्रैल तक बनी रहेगी।

इसके पहले आरबीआई ने अधिसूचना जारी की थी कि सरकारी प्रतिभूतियों को खरीदने और बेचने सहित बाजार की सभी गतिविधियां सात अप्रैल से 17 अप्रैल तक सुबह 10 बजे तक शुरू हो जाएंगी और अपराह्न् दो बजे बंद हो जाएंगी।

आरबीआई ने एक बयान में कहा, "भारत सरकार के आदेश के मद्देनजर लॉकडाउन तीन मई तक जारी रहेगा, लिहाजा यह निर्णय लिया गया है कि आरबीआई नियंत्रित विभिन्न बाजारों के लिए संशोधित कारोबारी टाइमिंग गुरुवार 30 अप्रैल को कारोबार बंद होने तक जारी रहेगी।" (आईएएनएस)


[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]


[@ अदिति बोलीं, ज्यादातर लोग सोचते हैं कि 30 मिनट...]


[@ पीवी सिंधु पर पूर्व कोच ने लगाए गंभीर आरोप, कहा: संवेदनहीन इंसान हैं सिंधु]