businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में ओप्पो एफ15 स्मार्टफोन 16,990 रुपये में लॉन्च

Source : business.khaskhabar.com | July 25, 2020 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 new oppo f15 smartphone variant in india for rs 16990 446909नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निमार्ता कंपनी ओप्पो ने शुक्रवार को 4 जीबी रैमऔर 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ भारत में ओप्पो एफ15 16,990 रुपये में लॉन्च किया। स्मार्टफोन पहले 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज कॉम्बिनेशन में उपलब्ध था।

कंपनी ने कहा, "स्मार्टफोन यूनीकार्न व्हाइट, लाइटिनिंग ब्लैक और ब्लेजिंग ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इसे ग्राहक 27 जुलाई से ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से खरीद सकते हैं।"

नए डिवाइस की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, एंड्राइड 9 पी ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 90.7 स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है।

यह डिवाइस मीडिया टेक हेलियो पी 70 एसओसी द्वारा सपोर्टेड है। इसमें 4000 एमएएच बैटरी वीओओसी 3.0 फ्लैश चार्ज के साथ आता है।

फोटोग्राफी की बात करें तो, स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा, पोट्र्रेट शॉट्स के लिए 2मेगापिक्सल सेंसर कैमरा और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर के साथ आता है।

फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है जो कि नोच में रखा गया है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो, डिवाइस में सेंसर सुविधा है जैसे- वाई-फाई, ब्लूटूथ 3.5 मिमी हेड फोन्स जैक, पेडोमीटर एंबिएंट लाइट, प्रोक्सीमिटी सेंसर सुविधा उपलब्ध है। (आईएएनएस)

[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]


[@ अक्षय ने ट्विंकल को दिए प्याज वाले झुमके]


[@ प्रेग्नेंसी में नारियल पानी खास लाभकारी ]