businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

निकोन का नया कैमरा बढ़ाएगा वन्यजीव फोटोग्राफी का अनुभव

Source : business.khaskhabar.com | July 11, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 new nikon camera to enhance wildlife photography experience 326092नई दिल्ली। वन्यजीव फोटोग्राफी में सुपर-टेलीफोटो शूटिंग को एक नए स्तर पर पहुंचाते हुए निकोन इंडिया ने सोमवार को नया ‘कूलपिक्स पी1000’ कैमरा लांच किया, जो 125 गुना ऑप्टिकल जूम क्षमता से लैस है।

इस कैमरे की कीमत की घोषणा अभी नहीं हुई है, यह हाई-डेफिनेशन 4के यूएचडी/30 पी मूवीज की रिकार्डिंग की क्षमता से लैस है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसमें 4के यूएचडी फार्मेट में रिकार्ड की गई मूवीज के फ्रेम्स को स्टिल इमेज के रूप में सेव करने की भी क्षमता है।  

निकोन इंडिया के प्रबंध निदेशक सज्जन कुमार ने कहा, ‘‘सुपर-टेलीफोटो फोटोग्राफी के लिए यह एक आदर्श साथी है, चाहे वह चिडिय़ा, वन्यजीवन या अंतरिक्ष की तस्वीरें खींचनी हो, नया कूलपिक्स पी1000 हमारे यूजर्स को सुव्यवस्थित संचालन और उच्च-रिजॉल्यूशन गुणवत्ता के साथ फोटग्राफी का अनुभव प्रदान करता है, जिसे प्रभावित करने के लिए बनाया गया है।’’

‘कूलपिक्स पी1000’ का 125 गुना ऑप्टिकल जूम निक्कर लेंस के फोकल लेंथ का रेंज वाइड-एंगल 24एमएम से शुरू होकर 3,000 एमएम के बराबर है। इसका डायनेमिक फाइन जूम 250 गुना तक संभव है।
(आईएएनएस)

[@ जानिए,जौ के पानी के चमत्कारिक फायदे...]


[@ माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक.... ]


[@ नाैकरी मिलेगी पक्‍की, अगर मंदिर में चढाओगे इतने फल ]