businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नया फेसबुक टूल यूजर्स को पसंद नहीं आने पर हटाएगा विज्ञापन

Source : business.khaskhabar.com | Jun 14, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 new facebook tool to ban ads if users find them bad 320654सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए एक नया टूल लांच किया है, जो गलत जानकारी या गलत तरीके से प्रस्तुत उत्पादों वाले विज्ञापनों की जांच करेगा।

फेसबुक ने बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘‘यह टूल लोगों को व्यवसायों की समीक्षा करने के लिए डिजायन किया गया है, जिसकी उन्होंने खरीदारी की है।’’

कंपनी ने कहा, ‘‘हमने उन लोगों से बात की, जिन्होंने फेसबुक विज्ञापनकर्ताओं से चीजें खरीदी हैं, और हमने सुना कि लोगों की दो सबसे बड़ी निराशाएं थी कि लोगों को ऐसे विज्ञापन पसंद नहीं हैं कि जो गलत शिपिंग समय या उत्पाद की गलत जानकारी देते हैं।’’

इस टूल को पाने के लिए ‘ऐड्स एक्टिविटी’ टैब में जाकर हाल में देखे गए एड्स के बारे में ‘लीव फीडबैक बटन’ पर जाकर अपनी फीडबैक दे सकते हैं।

फेसबुक ने कहा, ‘‘इसमें आपसे अपने अनुभव को बताने के लिए एक संक्षिप्त प्रश्नावली को भरने के लिए कहा जाएगा। हम इस टूल का उपयोग संभावित रूप से निम्न गुणवत्ता वाले सामान या सेवाओं को बेहतर ढंग से समझने में सहायता के लिए तथा समुदाय से प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए करेंगे।’’
(आईएएनएस)

[@ कभी नहीं नहाती यहां की महिलाएं, जानिए क्यों!]


[@ इस गांव में हर आदमी करोडपति, लेकिन गांव छोडते ही . . .]


[@ T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी]