businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इन्फोसिस के नए सीईओ को मिलेंगे 50.8 लाख डालर सालाना

Source : business.khaskhabar.com | July 02, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 new CEO of infosys to get 50.8 lac dollars per annumनई दिल्ली। इन्फोसिस लिमिटेड अपने नए मुख्य कार्यकारी विशाल सिक्का को 20 लाख डालर के शेयर विकल्प के अलावा 50.8 लाख डालर तक का सालाना वेतन दिया जाएगा। माना जा रहा है कि यह वैश्विक कंपनियों के मुख्य कार्यकारियों को मिल रहे वेतन से कम है। इन्फोसिस में 47 वर्षीय सिक्का एस डी शिबूलाल की जगह लेंगे और 1 अगस्त को जिम्मेदारी संभालेंगे।

सिक्का को नये मुख्य कार्यकारी के तौर पर नियुक्त करने को मंजूरी प्रदान करने के लिए 30 जुलाई को असाधारण आम बैठक बुलाने के लिए एक परिपत्र जारी किया था। परिपत्र के मुताबिक सिक्का को सालाना 9,00,000 डालर का मूल वेतन और 41.8 लाख डालर का सालाना परिवर्तनशील वेतन दिया जाएगा।

 सैप के पूर्व कार्यकारी रहे सिक्का को 20 लाख डालर का सालाना शेयर विकल्प भी प्रदान किया जाएगा। सिक्का को शेयर विकल्प समेत कुल 70.8 लाख डालर का वेतन मिलेगा जबकि माइक्रोसाफ्ट अपने मुख्य कार्यकारी को 1.8 करोड डालर, आईबीएम के मुख्य कार्यकारियों को 62 करो़ड डालर और सिटी बैंक के प्रमुख को 1.44 करोड डालर का वेतन मिलता है।