businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वोडाफोन, आइडिया विलय को एनसीएलटी के फैसले का इंतजार

Source : business.khaskhabar.com | July 28, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 nclt dissolution orders awaited for vodafone idea to become reality 329814नई दिल्ली। वोडाफोन आडिया, वोडाफोन मोबाइल सेवा और आइडिया सेलुुलर के वोडाफोन आइडिया में प्रस्तावित विलय को अब राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ के आदेश का इंतजार है।

एनसीएलटी वोडाफोन आडिया लिमिटेड (वीआईएल) और वोडाफोन मोबाइल सेवा लिमिटेड (वीएमएसएल) के विलय पर अपना आदेश देगा।

दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने प्रस्तावित विलय को मंजूरी दे दी है जिसके तहत वोडाफोन आइडिया भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता बन जाएगी।

आइडिया सेलुुलर ने शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) विनियामक संबंधी दाखिले में कहा कि प्रस्तावित विलय अब वीएमएसएल और वीआईएल के विलय को लेकर एनसीएलटी के आदेश के अधीन है, जोकि जल्द ही आने वाला है।

वोडाफोन इंडिया और आदित्य बिरला समूह की कंपनी आइडिया सेलुुलर ने 20 मार्च 2017 को अपने प्रतीक्षित एकीकरण की घोषणा की थी।

आदित्य बिरला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिरला विलय के बाद बनी नई कंपनी के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष होंगे और वोडाफोन इंडिया के वर्तमान मुख्य संचालन अधिकारी बालेश शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे।

वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या 40 करोड़ से अधिक होने का अनुमान है।

(आईएएनएस)

[@ यहां सास पिलाती है दूल्हे को शराब, तभी होती है शादी]


[@ इन क्रैश कोर्सेज से बनाएं शानदार करियर]


[@ ये उपाय करें मिलेगा सभी समस्याओं से छुटकारा, बरसेगी खुशियां]