businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्विफ्ट, बलेनो कारों के दोष दुरुस्त करेगी मारुति-सुजुकी

Source : business.khaskhabar.com | May 09, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 msil to inspect 52686 swift and baleno models for faulty brake vacuum hose 312003नई दिल्ली। वाहन दिग्गज मारुति सुजुकी ने मंगलवार को कहा कि वह नई स्विफ्ट और बलेनो कारों के लिए एक सर्विस अभियान शुरू करने जा रही है, जिसमें इन गाडिय़ों के दोषपूर्ण ब्रेक वैक्यूम नली की जांच कर उसे ठीक किया जाएगा।

कंपनी के मुताबिक, एक दिसंबर, 2017 से 16 मार्च, 2018 के बीच निर्मित 52,686 नई स्विफ्ट और बलेनो कारों की इस अभियान के तहत जांच की जाएगी।

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर जारी सूचना में कहा, ‘‘14 मई, 2018 से वाहन मालिक इस सर्विस अभियान में आ सकते हैं। इसके लिए उन्हें डीलरों द्वारा संपर्क किया जाएगा और दोषपूर्ण पूर्जों की जांच कर उसे बदल दिया जाएगा।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘दुनिया भर में वाहन कंपनियां अपने वाहनों को रिकॉल करती हैं, ताकि वे उन खराबियों को ठीक कर सकें, जिससे ग्राहकों को संभवत: असुविधा हो सकती है। पूर्जों की जांच और उन्हें बदलने का काम मुफ्त किया जाएगा।’’
(आईएएनएस)

[@ 56 वर्ष, 200 फिल्में, अब मिला आॅस्कर]


[@ ये है औरतों के लिए सबसे सेफ जगह, जहाँ.....]


[@ करियर टिप्स: एडवेंचर से पूर्ण रिवर राफ्टिंग]