businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मोटो ई5 स्मार्टफोन में ज्यादा शक्तिशाली बैटरी, बड़ी स्क्रीन

Source : business.khaskhabar.com | July 11, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 motorola launches 2 battery centric smartphones in india 326090नई दिल्ली। स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोग हाईस्पीड इंटरनेट की शुरुआत के बाद पहले के मुकाबले ज्यादा वीडियो देखने लगे हैं, जिस वजह से स्मार्टफोन अब भारतीय ग्राहकों के मनोरंजन का प्राथमिक माध्यम बन गया है। इसलिए नया मोटो ई5 परिवार ज्यादा शक्तिशाली बैटरी के साथ बड़ी स्क्रीन लेकर आया है।

इस डिवाईस में ई सीरीज का अब तक का सबसे बड़ा और सबसे अधिक ब्राइट डिस्प्ले दिया गया है। चाहे यादें संजोने की बात हो या आपके पसंदीदा मीडिया कंटेंट को देखने का शौक, इन स्मार्टफोन के वाइब्रैंट मैक्स विजन डिस्प्ले पर हर चीज ज्यादा बेहतर दिखती है। इसके अलावा इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है, जिसके द्वारा बैटरी खत्म होने की चिंता किए बगैर ग्राहक घंटों तक मनोरंजन कर सकते हैं।

रिफ्लेक्टिव वेव पैटर्न एवं कव्र्ड बैक डिजाइन के साथ ऑल-न्यू मोटो ई5 प्लस में 6 इंच का मैक्स विजन डिस्प्ले और 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी है, जिस पर आप 18 घंटों तक वीडियो प्लेबैक, 200 प्लस घंटों तक म्यूजिक या फिर 20 घंटों तक लगातार वेब सर्फिंग तथा परिवार व दोस्तों को कॉल कर सकते हैं।

कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार, इसमें लार्ज, 1.25 म्यूएम पिक्सल और लेजर ऑटोफोकस के साथ 12 मेगापिक्सल कैमरा से कम प्रकाश और बादल वाले मौसम में भी आप बेहतरीन और शार्प फोटो ले सकते हैं। इसमें समर्पित माईक्रो एसडी स्लॉट2 के साथ आप ज्यादा फोटो, गाने या मूवीज स्टोर कर सकते हैं।

मोटो ई5 प्लस केवल अमेजन डॉट इन एवं भारत के विभिन्न राज्यों में 600 प्लस मोटो हब स्टोरों पर उपलब्ध होगा। यह दो रंगों के वैरिएंट - फाइन गोल्ड एवं ब्लैक में उपलब्ध है और इसका मूल्य 11,999 रुपये है तथा इसके साथ कई आकर्षक लांच ऑफर दिए जा रहे हैं।  

नए मोटो ई5 में ज्यादा खर्च किए बिना बहुत ज्यादा मिल रहा है। इसमें 5.7 इंच का मैक्स विजन डिस्प्ले और 4000 एमएएच की जबरदस्त बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर आपको 14 घंटों तक मनोरंजन एवं मूवी देखने का अनुभव प्रदान करती है1। मोटो ई5 के साथ आप बहुत कुछ कर सकते हैं।

इसमें फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो बहुत जल्दी फोकस कर लेता है और आप चुटकियों में शानदार फोटो ले लेते हैं। इसके अलावा आप माईक्रो एसडी कार्ड द्वारा ज्यादा फोटो, गाने एवं मूवी स्टोर करके रख सकते हैं2।

मोटो ई5 केवल अमेजन डॉट इन एवं देश के सभी अग्रणी मोबाइल स्टोरों पर उपलब्ध होगा। यह दो रंगों के वैरिएंट- फाइन गोल्ड एवं फ्लैश ग्रे में मिलेगा और इसका मूल्य 9,999 रुपये है।

(आईएएनएस)

[@ आइये जानते हैं जैकलिन के बारे में कुछ खास]


[@ फ़ैशन मॉडल बनना है.. तो पढ़े ये]


[@ ये है औरतों के लिए सबसे सेफ जगह, जहाँ.....]