businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मदर डेरी ने दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई

Source : business.khaskhabar.com | Mar 11, 2017 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 mother dairy increases milk prices by rs 2 182997नई दिल्ली । मदर डेरी ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की।कंपनी ने एक बयान में कहा है, ‘‘मदर डेरी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पॉलीपैक और टोकन दूध के दाम बढ़ाने पर बाध्य है। बढ़ी हुई कीमत शनिवार (11 मार्च) से लागू होगी।’’

अब मदर डेरी का फुल क्रीम दूध 52 रुपये प्रति लीटर, टोन दूध 42 रुपये, डबल टोन दूध 38 रुपये, टोकन दूध 38 रुपये, स्किम्ड दूध 34 रुपये और गाय का दूध 42 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।

कंपनी ने कहा है कि टोकन दूध का दाम आखिरी बार मई 2014 और पॉलीपैक दूध का दाम जुलाई 2016 में बढ़ा था। लागत बढऩे के बावजूद दूध के दाम में इसके बाद बढ़ोतरी नहीं की गई थी।
(आईएएनएस)

[@ दहेज नहीं लाई तो माथे पर गुदवाया मेरा बाप चोर, शरीर पर गालियां]


[@ कैसे बनते हैं आसाराम और राधे मां जैसे ढोंगी भगवान]


[@ कुंवारे ही नहीं शादीशुदा भी करते ये काम!]