businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विमान ईंधन के दाम में 2.5 फीसदी वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | May 01, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 more trouble for aviation sector jet fuel hiked by 25 percent 381080मुंबई। देश के उड्डयन क्षेत्र का वित्तीय संकट दूर होता नहीं दिख रहा है, क्योंकि बुधवार से फिर ईंधन का दाम बढ़ गया है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) यानी विमान ईंधन के दाम में 2.5 फीसदी का इजाफा कर दिया है।

आईओसीएल की वेबसाइट पर प्रकाशित संशोधन मूल्य के अनुसार, घरेलू विमान सेवा कंपनियों के लिए बुधवार को दिल्ली में एटीएफ का भाव 65,067.85 रुपये, कोलकाता में 70,726.66 रुपये, मुंबई में 65,029.29 रुपये और चेन्नई में 66,298.65 रुपये किलो लीटर दर्ज किया गया।

चारों महानगरों में इससे पहले एक अप्रैल को किए गए संशोधन के बाद एटीएफ का भाव क्रमश: 63,472.22 रुपये, 69,242.21 रुपये, 63,447.54 रुपये और 64,713.19 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया था।

विमान परिचालन के कुल खर्च में विमान ईंधन के दाम का योगदान करीब 30 फीसदी रहता है और ईंधन के दाम में थोड़ी भी वृद्धि से एयरलाइन की परिचालन लागत बढ़ जाती है।

(आईएएनएस)

[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]


[@ कप्तान कोहली ने कहा, वे जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते...]


[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]