businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश में मोबाइल डाटा उपयोग 50 फीसदी बढ़ा : पीयूष

Source : business.khaskhabar.com | Feb 01, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 mobile data usage in india up 50 percent goyal 366499नई दिल्ली। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि देश में मोबाइल डाटा के इस्तेमाल में असाधारण रूप से 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि देश में डाटा व वॉयस कॉल की कीमत दुनिया में संभवत: सबसे कम है।

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में 2019-20 का अंतरिम बजट प्रस्तुत करते हुए कहा, ‘‘मोबाइल व इसके पाट्र्स का निर्माण करने वाली कंपनियों की संख्या 2 से अब 268 हो गई है, जिससे देश के शहरी व ग्रामीण इलाकों में हजारों नौकरियों का सृजन हो रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य अगले पांच सालों में एक लाख डिजिटल गांंव बनाने का है।’’
(आईएएनएस)

[@ छोटे पर्दे पर नए शो में नजर आएगी यह जोड़ी]


[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]


[@ यहां कब्र के नीचे सपरिवार रहते हैं, जानिए क्यों ....]