businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मोबिक्विक ने ओएनएस बाइक्स के साथ साझेदारी की

Source : business.khaskhabar.com | Sep 13, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 mobikwik announces tie up with onn bikes 340696नई दिल्ली। डिजिटल वित्तीय सेवा प्लेटफॉर्म मोबिक्विक ने बाइक रेंटल प्लेटफॉर्म ‘ओएनएस बाइक्स’ के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत मोबिक्विक के यूजर्स मोबिक्विक ऐप से बाइक, स्कूटर या स्कूटी किराए पर ले पाएंगे।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इस गठबंधन (अलायंस) का उद्देश्य शहर के अंदर की यात्राओं को परेशानी रहित, किफायती और सुविधाजनक बनाना है। शुरुआत में यह सेवा 6 शहरों बेंगलुरु, हैदराबाद, जयपुर, कोटा, मैसूर और उदयपुर में दी जाएगी तथा भविष्य में अन्य शहरों में इसका विस्तार किया जाएगा।
 
कंपनी ने कहा कि टू-व्हीलर्स भारत के टियर-1, 2 व 3 कस्बों और शहरों में बढ़ते ट्रैफिक, बढ़ते प्रदूषण स्तर, जगह की कमी जैसे विभिन्न कारणों के चलते यातायात का पसंदीदा विकल्प है। आज के युवा अपना वाहन खरीदने के बजाए किराए के वाहन में चलना अधिक पसंद करते हैं। प्रमोशन ऑफर के रूप में, मोबिक्विक यूजर्स सुपरकैश का उपयोग कर सुपरकैश वैल्यू का 5 फीसदी तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
 
मोबिक्विक के वरिष्ठ निदेशक और कारोबार प्रमुख बिक्रम बीर सिंह ने कहा, ‘‘हमारी आंतरिक रिसर्च के अनुसार, टियर 1, 2 और 3 शहरों में महिलाओं और युवाओं सहित सभी श्रेणियों के यूजर्स में दोपहिया वाहन के रेंटल की लोकप्रियता में भारी वृद्धि हुई है। हम ओएनएस बाइक्स के साथ इस साझेदारी के माध्यम से इस श्रेणी को शुरू कर रहे हैं और हमारा विश्वास है कि निकट भविष्य में इस श्रेणी में एक प्रभावशाली वृद्धि होगी।’’
 
ओएनएस बाइक्स के सह-संस्थापक और मुख्य विपणन अधिकारी आकाशदीप सिंघल ने कहा, ‘‘हमारे पास भारत के 10 शहरों में 3500 से अधिक बाइकों का मजबूत ऑन-ग्राउंड बेड़ा है। मोबाइल वॉलेट की दुनिया में हमारे ‘पार्टनर ऑफ चॉइस’ मोबिक्विक के साथ मिलकर हम अधिक यूजर्स से जुडऩे  की उम्मीद करते हैं और भारतीयों के लिए उनकी पहली और आखिरी सवारी प्रदान करने का सपना देखते हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ शादी की पहली रात लड़कों से ये चाहती हैं लड़कियां....]


[@ जॉब बदल रहें हैं तो जरूर पढ़े ये]


[@ सोफिया ने कराया सुपरहॉट फोटोशूट]