businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बजट सेगमेंट में एक अच्छा ऑफरिंग है मोबीस्टार एक्स1 नॉच

Source : business.khaskhabar.com | Jan 28, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 mobiistar x1 is a good offering in the budget segment 365781नई दिल्ली। वियतनाम के स्मार्टफोन निर्माता मोबीस्टार ने हाल ही में भारत में अपना नवीनतम स्मार्टफोन एक्स1 नॉच लॉन्च किया। कम्पनी दो वेरिएंट में यह डिवाइस लेकर आई है। 2 जीबी/16जीबी वेरिएंट की कीमत 8499 रुपये है जबकि 3जीबी/32जीबी वेरिएंट की कीमत 9499 रुपये है। यह स्मार्टफोन तीन रंगों-ग्रेडिएंट शाइन, मिडनाइट ब्लैक और सेफायर ब्ल्यू में लॉन्च किया गया है।

मोबीस्टार को भारत में आए हुए सिर्फ एक साल हुआ है। बीते साल इसने फ्लिपकार्ट के साथ दीर्घकालीन साझेदारी के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया था और कम कीमत वाले कुछ प्रभावशाली फोन लांच किए थे। कंपनी सेल्फी सेंटरिक फोन के माध्यम से उन भारतीयों के बीच अपनी पैठ बनाना चाहती है, जो बेसिक फोन से स्मार्टफोन का रुख करना चाह रहे हैं और जिन्हें कम कीमत में अच्छे फीचर्स वाले फोन की तलाश रहती है।

एक्स1 नॉच के लॉन्च के साथ मोबीस्टार अपने इस मकसद के काफी करीब पहुंचा दिख रहा है क्योंकि शानदार लुक वाले इस हैंडसेट में कई ऐसे बेहतरीन फीचर्स हैं, जो इसे प्रीमियम सेगमेंट में रखते हैं। एक्स1 नॉच रीजनेबल कीमत पर सुंदर डिजाइन और डिसेंट सेल्फी कैमरा वाला एक अच्छा फोन है, जो तेजी से कम्पनी के टारगेट यूजर्स में पैठ बना सकता है।

पहली नजर में एक्स1 नॉच किसी भी एंगल से सब-10,000 सेगमेंट का फोन नहीं नजर आता। ग्लासी पॉलीकाबोर्नेट से लैस यह फोन प्रीमियम ग्लास-सैंडविच्ड डिवाइस की तरह नजर आता है। इसके बैक में बेहतरीन ग्रेडिएंट ह्यू का उपयोग हुआ है, जो सबकी नजर अपनी ओर खींचता है। एक खास एंगल से देखने पर इससे एक खास चमक निकली है, जो काफी आकर्षक लगती है। कम्पनी ने इस डिवाइस के साथ एक ट्रांसपैरेंट केस भी मुफ्त में दिया है, जिसे लगाने से फोन और भी आकर्षक दिखने लगता है।

डिजाइन की बात करें को इसमें 3.5 एमएम आडियो जैक टॉप पर लगा है जबकि स्पीकर ग्रिल के साख माइक्रो यूएसबी पोर्ट बॉटम में दिया गया है। यह डुअल सिम ट्रे से सुसज्जित है, जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है। कार्ड और सिम स्लॉट बाईं ओर हैं जबकि ऑन-ऑफ बटन या वाल्यूम कम-ज्यादा करने वाला बटन दाईं ओर है। ग्लासी रियर पैनल में गोलाकार फिंगरप्रिंट स्कैनर है। यहां सिंगल कैमरा और एलईडी फ्लैश भी है और इसका 19:9 नॉच डिस्पले काफी आकर्षक नजर आता है। कुल मिलाकर एक्स1 नॉच एक सलीके से डिजाइन किया गया स्मार्टफोन है, जो अपने शानदार रीयर पैनल के कारण प्रीमियम लुक देता है। डिजाइन इस फोन के सबसे स्ट्रांग प्वाइंट्स में से एक है।
(आईएएनएस)

[@ इंटरनेट पर वायरल हो रहा है यह मैजिक केक..]


[@ पाकिस्तान में शादी....... सानिया मिर्जा ने ट्रोल की ऐसे कर दी बोलती बंद]


[@ शाहरूख ने खोला अपने रोमांटिक होने का यह सबसे बड़ा राज]