businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख

Source : business.khaskhabar.com | July 25, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 mixed trend in share markets 329064मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 33.13 अंकों की तेजी के साथ 36,858.23 पर और निफ्टी 2.30 अंकों की गिरावट के साथ 11,132.00 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 102.96 अंकों की तेजी के साथ 36,928.06 पर खुला और 33.13 अंकों या 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 36,858.23 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,947.18 के ऊपरी स्तर और 36,803.15 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी मिला-जुला रुख रहा। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 19.57 अंकों की गिरावट के साथ 15,644.91 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 36.89 अंकों की तेजी के साथ 16,255.43 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.1 अंकों की तेजी के साथ 11,148.40 पर खुला और 2.30 अंकों या 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 11,132.00 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,157.15 के ऊपरी और 11,113.25 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से सात सेक्टरों में तेजी रही। धातु (0.82 फीसदी), वित्त (0.46 फीसदी), आधारभूत सामाग्री (0.24 फीसदी), तेल और गैस (0.18 फीसदी) और ऊर्जा (0.17 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में बिजली (1.52 फीसदी), रियल्टी (1.32 फीसदी), दूरसंचार (1.11 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.08 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.98 फीसदी) प्रमुख रहे।
(आईएएनएस)

[@ सलमान से पूछा गया-आपके अपने बच्चे कब होंगे? जानिए,क्या था जवाब]


[@ महिलाओं के लिए प्रेगनेंसी टेस्ट का दिलचस्प तरीका]


[@ घूमना-फिरना है आपकी हॉबी तो इसमें बनाए करियर]