businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया ने गुरूग्राम में किया एक्सक्लुजिव आईक्यू हीरो का उद्घाटन

Source : business.khaskhabar.com | Jun 12, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 mitsubishi electric india inaugurated exclusive iq hero in gurugram 387277गुरूग्राम । प्रीमियम एयर-कंडीशनर्स के लिए दुनिया भर में विख्यात मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक ने आवासीय इस्तेमाल वाले एयर कंडीशनर्स के लिए ‘कॉन्सेप्ट शोरूम’ का उद्घाटन किया। यह नया शोरूम चैनल पार्टनर एप्पल एयरकॉन के साथ ए -124, सुपरमार्ट डीएलएफ - फेज़ 4, गुरूग्राम - 125033, हरियाणा में खोला गया है। इस शोरूम को ‘एमईक्यू हीरोबा’ नाम दिया गया है, जो मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक की ओर से आधुनिक टेक्नोलॉजी, बेहतरीन गुणवत्ता वाले टिकाऊ उत्पादों की व्यापक रेंज प्रस्तुत करेगा।

मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक क्वालिटी (एमईक्यू) अपने बेहतरीन गुणवत्ता के उत्पादों एवं सेवाओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाओं का अनुभव प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। हीरोबा एक जापानी शब्द है जिसका मतलब है आम लोगों के इकट्ठे होने के लिए सार्वजनिक स्थान और एमईक्यू हीरोबा एक ऐसा ही स्थान होगा जहां लोगों को नई टेक्नोलॉजीज़ से अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर श्री योज़ो इतो, डायरेक्टर एवं बिज़नेस युनिट हेड, एयर कंडीशनर्स, मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इण्डिया ने कहा,‘‘ये मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक के एयर कंडीशनर्स के डिस्प्ले एवं बिक्री के लिए एक्सक्लुज़िव शोरूम हैं, जहां उपभोक्ता मित्सुबिशी के उत्पादों को छूकर महसूस कर सकेंगे। कंपनी की यह पहल मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक को प्रीमियम एयर-कंडीशनर ब्राण्ड के रूप में स्थापित करेगी। ये एक्सक्लुज़िव शोरूम मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक उत्पादों की सम्पूर्ण रेंज को डिस्प्ले करेंगे, जिसमें एयर कंडीशनर, पैकेज्ड एयर-कंडीशनर, सिटी मल्टी वीआरएफ सिस्टम
और जेट टॉवल शामिल हैं।’’ अब तक मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक भारत में 125 से अधिक एमईक्यू हीरोबा खोल चुकी है और भारत में अपनी विस्तार रणनीतियों के तहत इस वित्तीय वर्ष में देश में कई एक्सक्लुज़िव शोरूमों का लॉन्च करेगी।

मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक दशकों से आवासीय, कॉमर्शियल एवं ओद्यौगिक इस्तेमाल वाले एयर कंडीशनिंग सिस्टम्स में दुनिया भर में अग्रणी रहा है। मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक के रूम एयर कंडीशनर्स में उद्योग जगत के अग्रणी फीचर्स शामिल हैं जैसे एंटी एलर्जी एंज़ाइम फिल्टर, आटो रीस्टार्ट, इको-फ्रैंडली, हाई-सीएफएम। यह सभी फीचर्स बेहतरीन गुणवत्ता के साथ फास्ट कूलिंग का अनुभव प्रदान करते हैं। एक्सक्लुज़िव शोरूमों के अलावा मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इण्डिया देश भर में 850 स्पेशलिस्ट सेल्स एवं सर्विस डीलर्स तथा 1000 से अधिक मल्टी ब्राण्ड आउटलेट्स के
माध्यम से अपनी गतिविधियों का संचालन करती है।

नीरज गुप्ता, वरिष्ठ महाप्रबंधक - लिविंग एनवायरनमेन्ट, मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इण्डिया ने कहा, ‘‘भारत में बहुत सारे खरीददार आज भी किसी भी उत्पाद को खरीदने से पहले उसे अच्छे से देखकर समझना चाहते हैं। एमईक्यू कूलिंग प्लेनेट एक अनूठी अवधारणा है, जहां उपभोक्ता स्टोर में जाकर उत्पादों को महसूस कर उन्हें खरीदने का फैसला ले सकते हैं। एमईक्यू हीरोबा अपने उपभोक्ताओं को एयर कंडीशनर्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देता है।
‘‘हम अपने प्रशिक्षित सेल्स स्टाफ, उत्कृष्ट सेवाओं एवं सशक्त डीलर नेटवर्क के माध्यम से उपभोक्ताओं को बेजोड़ अनुभव प्रदान करते हैं। अब उपभोक्ता एयर कंडीशनर से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए 1800 102 2626 पर फोन कर सकते हैं और हमारा सर्विस विभाग कम से कम टर्नअराउण्ड टाईम में उनकी हर समस्या हल करेगा।’’ उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा। मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक के बारे में भरोसेमंद, उच्च गुणवत्ता के उत्पाद उपलब्ध कराने में 100 सालों के अनुभव के साथ मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक कोरपोरेशन (TOKYO: 6503) को सूचना प्रसंस्करण एवं संचार, स्पेस डेवलपमेंट एवं सैटेलाईट कम्युनिकेशन्स, कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स, ओद्यौगिक तकनीक, ऊर्जा, परिवहन और निर्माण उपकरणों के क्षेत्र में इस्तेमाल किए
जाने वाले विद्युत उत्पादों के निर्माण, विपणन और बिक्री के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। पर्यावरण एवं कोरपोरेट के प्रति वचनबद्धता की भावना के साथ मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक प्रोद्यौगिकी से सम्द्ध हरित कम्पनी बनने की दिशा में प्रयासरत है। कम्पनी ने 31 मार्च 2018 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में 4,331.1 बिलियन यैन (US$ 41.8 billion*) की समग्र सेल्स दर्ज की है।

भारत में मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक एक ऐसी कम्पनी के रूप में विकसित हो चुकी है जिसे आज भारतीय बाज़ार में अत्याधुनिक एवं उच्च गुणवत्ता के उत्पादों के लिए जाना जाता है। इन में फैक्टरी ऑटोमेशन में प्रयुक्त उत्पाद एवं सेवाएं, एयर कंडीशनर्स, विज़ुअल और इमेजिंग, पावर सेमी कन्डक्टर और उपकरण, फोटोवोल्टिक समाधान तथा ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें:

http://in.mitsubishielectric.com/en/index.page

*106 येन से यूएस डॉलर की विनिमय दर पर, यह दर 31 मार्च 2018 को टोक्यो विदेशी मुद्रा बाज़ार के द्वारा दी गई है।

[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]


[@ इस एलीट क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा, बने T20 के 9वें क्रिकेटर]