businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलएंडटी की खुली पेशकश बाद माइंडट्री शेयर बायबैक नहीं करेगी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 27, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 mindtree not to buy back shares after landt open offer 375715बेंगलुरू। ग्लोबल सॉफ्टवेयर कंपनी माइंडट्री ने लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की ओर से कंपनी के 31 फीसदी शेयरों का 5,030 करोड़ रुपये में खरीदने की खुली पेशकश करने के बाद मंगलवार को शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर आगे नहीं बढऩे का फैसला किया।

माइंडट्री ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की नियामकीय फाइलिंग में कहा, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल ने 26 मार्च को अपनी बैठक में कंपनी के इक्विटी शेयरों के बायबैक को लेकर आगे नहीं बढऩे का फैसला किया है।’’

निदेशक मंडल ने हालांकि एलएंडटी द्वारा की गई पेशकश पर निदेशकों की राय मांगी।

(आईएएनएस)

[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ TV पर आने से पहले मनोरंजन के लिए फिल्में देखती थीं रीना, लेकिन...]