businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोसॉफ्ट टीम्स अब 40 भाषाओं में मुफ्त उपलब्ध

Source : business.khaskhabar.com | July 14, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 microsoft teams now available for free in 40 languages 326764सैन फ्रांसिस्को। पेशेवर सहयोग टूल स्लेक से मुकाबले के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी टीम्स को अब 40 भाषाओं में दुनिया भर में मुफ्त उपलब्ध कराया है।

वर्तमान में दुनिया भर में 181 बाजारों में 2,00,000 से ज्यादा कारोबारी लोग सहयोग करने और काम करने के लिए टीम्स का इस्तेमाल करते हैं, जो माइक्रोसॉफ्ट 365 में चैटिंग, शेयरिंग डाक्यूमेंट्स, वीडियो और वॉयस कॉलिंग का एक हब है।

माइक्रोसॉफ्ट के कॉर्पोरेट उपाध्यक्ष रॉन मार्केजिच ने बताया, ‘‘चाहे आप फ्रीलांसर हों, छोटे उद्यमी हों या किसी बड़े संगठन की टीम का हिस्सा हों, आप आज से ही टीम्स का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।’’

इस मुफ्त वर्शन का इस्तेमाल 300 कर्मचारियों तक के संगठन में किया जा सकता है। यह असीमित चैट मैसेज और सर्च, बिल्ट-इन-ऑडियो और वीडियो कॉलिंग मुहैया कराता है। साथ ही टीम फाइल के लिए 10 जीबी का स्टोरेज तथा व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक के लिए 2-2 जीबी का स्टोरेज मुहैया कराता है।

इसके साथ ही यह ऑफिस ऑनलाइन एप्स के साथ रियल-टाइम कंटेंट क्रिएशन मुहैया कराता है, जिसमें बिल्ट-इन वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट और वननोट है।

(आईएएनएस)

[@ प्यार में कुछ एक दूसरे को ऐसे बुलाते है लव बर्ड्स]


[@ आस्था या अंधविश्वास! मात्र 11 रुपए में धुलते है ‘पाप’]


[@ ध्यान रखें...जहां दीमक के ढेर,वहां सोने की खान! ]