businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 के लिए नया अपडेट जारी किया

Source : business.khaskhabar.com | Sep 14, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 microsoft releases new update warning to fix windows 10 403614सैन फ्रांसिस्को। माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज की सीपीयू स्पाइकिंग सर्च समस्या को दूर करने के लिए एक अपडेट जारी किया है, जिसका नाम केबी4515384 है। इस समस्या से स्टार्ट मेनू में परेशानी पैदा हो रही थी। फोर्ब्स डॉट कॉम ने एक प्रभावित यूजर के हवाले से गुरुवार को कहा, "माइक्रोसॉफ्ट, सीपीयू यूजेज को ठीक करें, क्योंकि सर्च को पूरी तरह बाधित कर रहा है, इसलिए इसका प्रयोग भी नहीं किया जा सकता।"

एक और यूजर ने माइक्रोसॉफ्ट के फीडबैक हब पर लिखा, "इस अपडेट के बाद भी समस्या बरकरार है, जैसा कि पिछले अपडेट में हुआ था।"

विंडोज 10 केबी4515384 को 10 सितंबर को जारी किया गया था और यह अपडेट स्वाचालित रूप से बैकग्राउंड में डाउनलोड हो जाता है।

अब 50 फीसदी से अधिक पीसी माइक्रोसॉफ्ट के नवीनतम विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर चल रहे हैं, जोकि पिछली रिलीज के चार सालों बाद जारी की गई थी।

यह ऑपरेटिंग सिस्टम पहले चार हफ्तों में 7.5 करोड़ से अधिक पीसी में इंस्टाल किया गया है और दस हफ्तों बाद इसकी संख्या बढ़कर 11 करोड़ डिवाइसेज हो गई।
(आईएएनएस)

[@ तीन साल बाद इसमें नजर आएंगी आंचल मुंजाल]


[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]


[@ पत्नी का खूनी खेल, पहले लव मैरिज, बाद में ब्वॉयफ्रेंड से मरवाया ]