businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लॉन्च होने से पहले ही उपलब्ध है यह स्मार्टफोन

Source : business.khaskhabar.com | Apr 04, 2016 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 microsoft lumia 650 listed on amazon india ahead of official launch 26407नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट का नया फोन लूमिया 650 भारत में लॉन्च होने से पहले ही ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर लिस्ट हो गया है। जबकि माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिशयल वेबसाइट पर अभी भी इस फोन का स्टेटस कमिंग सून लिखा हुआ है।

अमेजन पर माइक्रोसॉफ्ट के इस फोन की कीमत 16,700 रुपये बताई गई है। आइए जानते हैं माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 650 के फीचर्स के बारे में। माइक्रोसॉफ्ट के इस फोन में 5 इंच की एचडी एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। साथ ही इसकी स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 भी दिया गया है। यह फोन विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

लूमिया 650 में 1 जीबी रैम दी गई है। इस फोन की इंटरनल मेमोरी 16 जीबी है जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 200 जीबी तक बढा सकते हैं। अब बात करते हैं इसके कैमरे की तो इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। अच्छे बैट्री बेकअप के लिए इसमें 2,000 एमएएच पावर की बैट्री लगाई गई है।