businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोसॉफ्ट ने देश के 10 कॉलेजों में एआई लैब लांच किया

Source : business.khaskhabar.com | Jun 14, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 microsoft launches ai labs with 10 colleges in india 387643नई दिल्ली। सॉफ्टवेयर दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने गुरुवार को भारत में 10 उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई)- संचालित डिजिटल लैब लांच किया।
 
‘इंटेलिजेंट क्लाउड हब’ कार्यक्रम में बीआईटीएस पिलानी, एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी और ट्राइडेंट एकेडमी ऑफ टेक्नोलॉजी सहित कई संस्थान शामिल हैं।

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के अध्यक्ष अनंत माहेश्वरी ने कहा, ‘‘सही प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे, पाठ्यक्रम और प्रशिक्षण के साथ, हम आज के छात्रों को कल के भारत के निर्माण के लिए सशक्त बना सकते हैं।’’

तीन साल के कार्यक्रम में, माइक्रोसॉफ्ट चुने गए संस्थानों को श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ बुनियादी ढांचे, पाठ्यक्रम और सामग्री, क्लाउड तक पहुंच, एआई सेवाओं के साथ-साथ डेवलपर समर्थन भी मुहैया कराएगा।

इसके अलावा, कंपनी कोर एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) हब की स्थापना के साथ-साथ माइक्रोसॉफ्ट कॉगनिटिव सेवाएं, अजूरे मशीन लर्निंग (एमएल) और बॉट सेवाएं जैसी अजूरे एआई सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला तक पहुंच प्रदान करने की भी सुविधा प्रदान करेगी।

संकाय के लिए डिजाइन किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रमों में क्लाउड कंप्यूटिंग, डेटा विज्ञान, एआई और आईओटी पर कार्यशालाएं शामिल होंगी।

हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट और इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) एशिया-पैसिफिक द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार, कौशल, संसाधनों और निरंतर सीखने के कार्यक्रमों की कमी एआई को अपनाने में भारतीय संगठनों के सामने शीर्ष चुनौतियां बनकर उभरी हैं।

(आईएएनएस)

[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]


[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]