businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्काइप ग्रुप में सदस्यों की अधिकतम संख्या होगी 50

Source : business.khaskhabar.com | Mar 17, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 microsoft is testing skype group calls for up to 50 people 374240सैन फ्रांसिस्को। सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट स्काइप ग्रुप कॉल पर सदस्यों की अधिकतम संख्या को 25 से बढ़ाकर 50 करने की योजना बना रही है। एनगेजेट की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, इस अपडेट के साथ स्काइप बड़े ग्रुप्स में ऑडियो और वीडियो बटन इनेबल कर देगा जिससे यूजर्स अपनी सुविधानुसार अपने माइक्रोफोन्स आसानी से म्यूट कर सकेंगे या अपने वेबकैम ऑन या ऑफ कर सकेंगे।

स्काइप वर्जन 8.41.76.55 में कॉल रिंगिंग फीचर को पूरी तरह वैकल्पिक रखते हुए यूजर्स को इनकमिंग कॉल के बारे में ग्रुप पर सिर्फ नोटीफिकेशन भेजने पर ही पता चल जाएगा। कंपनी ने एक ब्लॉग में लिखा, जब आप ग्रुप्स में कॉल करेंगे, तो सभी सदस्यों को रिंग जाने की बजाय उनके पास इसका नोटिफिकेशनजाएगा जिससे उस समय ग्रुप कॉल से जुडऩे में असमर्थ लोगों को व्यवधान ना हो। ये फीचर्स सभी प्लेटफॉम्र्स पर बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध हैं और जल्द ही इन्हें व्यापक रूप से लाया जाएगा।

(IANS)

[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]


[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]


[@ मुंह की स्वच्छता जरूरी वरना नतीजे घातक... ]