businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोसॉफ्ट के कॉर्टाना, अमेजन के एलेक्सा में गठजोड़

Source : business.khaskhabar.com | May 09, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 microsoft cortana and amazon alexa make a team 311998सिएटल (वाशिंगटन)। एप्पल के सिरी और गूगल के असिस्टेंट से मुकाबला करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन ने पहली बार अपने दो कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) संचालित असिस्टेंट्स -कॉर्टाना और एलेक्सा में गठजोड़ किया है।

दोनों प्रौद्योगिकी दिग्गजों ने सोमवार को यहां ‘बिल्ड 2018’ डेवलपर्स सम्मेलन में दो इंटेलीजेंट असिस्टेंट्स के बीच पहला ऐसा एकीकरण किया।

माइक्रोसॉफ्ट कॉर्टाना के महाप्रबंधक मेगन सौडर्स और अमेजन एलेक्सा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष टॉम टेलर ने यहां दिखाया कि निकट भविष्य में किस प्रकार से एलेक्सा और कॉर्टाना मिलकर काम करेंगे।

सौंडर्स ने कहा, ‘‘आप सभी डेवलपर्स यहां कौशल निर्माण के लिए एकत्रित हुए हैं। कॉर्टाना और एलेक्सा मिलकर ज्यादा लोगों को ज्यादा डिवाइसों तक पहुंच मुहैया कराएंगी और हम यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं कि आप क्या बना रहे हैं।’’

एलेक्सा जहां निजी जरूरतों को पूरा करती है, वहीं, कॉर्टाना व्यापारिक जरूरतों में मददगार है।

दोनों को एक साथ चलाने के लिए यह कमांड देना होगा - एलेक्सा, ओपन कॉर्टाना।

कॉर्टाना आपको ईमेल भेजने या ऑफिस के काम को पूरा करने में मदद करेगी, वहीं, कॉर्टाना के साथ एलेक्सा आपकी रोजाना की निजी कामों को पूरा करने में मदद करेगी।
(आईएएनएस)

[@ जब व्यवसाय और रोजगार में लगातार हो रही हो हानि, करें ये उपाय]


[@ ऎसी महिलाओं को पसंद करते हैं पुरूष]


[@ यह हसीना दिन में कई बार लगाती है घोडों की क्रीम! ]