businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोसॉफ्ट के कांट्रैक्टर्स आपकी स्काइप, कोर्टाना चैट्स को सुन रहे हैं

Source : business.khaskhabar.com | Aug 16, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 microsoft contractors listening to your skype cortana chats 398972सैन फ्रांसिस्को। माइक्रोसॉफ्ट ने यह स्वीकार किया है कि थर्ड-पार्टी कांट्रैक्टर्स स्काइप और वर्चुअल असिस्टेंट कोर्टाना पर की गई बातचीत को सुन रहे हैं।

यह खुलासा तब हुआ, जब मदरबोर्ड ने पाया कि कांट्रैक्टर्स दोनों ही सेवाओं के ऑडियो को सुन रहे हैं, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट ग्राहकों के संवेदनशील और निजी बातचीत भी शामिल थी।

माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने बुधवार को मदरबोर्ड को बताया, ‘‘हाल ही में उठाए गए सवालों को देखते हुए हमें अहसास हुआ है कि हम यह बताकर बेहतर काम कर सकते हैं कि मनुष्य कभी-कभी इस सामग्री की समीक्षा करते हैं।’’

प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘‘हमने अधिक स्पष्टता के लिए अपने प्राइवेसी स्टेटमेंट और प्रोडक्ट एफएक्यू को अपडेट किया है, और आगे भी सुधार के अवसरों की जांच करते रहेंगे।’’

अपडेट किए गए प्राइवेसी स्टेटमेंट में कहा गया है कि मनुष्य द्वारा समीक्षा का उपयोग कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) सिस्टम्स को सुधारने, प्रशिक्षित करने और बनाने में किया जाता है।

स्काइप ट्रांसलेटर के नए एफएक्यू में कहा गया, ‘‘इसमें माइक्रोसॉफ्ट कर्मचारियों या वेंडर्स द्वारा ऑडियो रिकार्डिंग का अनुलेखन किया जा सकता है, जो यूजर्स की गोपनीयता की रक्षा के लिए यूरोपीय कानून और अन्य जगहों पर निर्धारित गोपनीयता मानक के आधार पर डिजाइन की गई प्रक्रियाओं के अधीन है।’’
(आईएएनएस)

[@ शाहरूख ने खोला अपने रोमांटिक होने का यह सबसे बड़ा राज]


[@ निसार अहमद को नहीं डिगा सकी पैसों की कमी, पिता चलाते हैं रिक्शा]


[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]