businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोसाफ्ट कैजाला ने 1000 संगठनों को उत्पादक बनाया

Source : business.khaskhabar.com | Dec 14, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 microsoft cajala made 1000 organizations productive 356664नई दिल्ली। माइक्रोसाफ्ट ने गुरुवार को कहा कि सोशल नेटवर्क एप कैजाला 1000 संगठनों को उत्पादकता बढ़ाने में मदद की है। इनमें सरकारी और निजी संगठन शामिल हैं।

कंपनी ने कहा कि पिछले साल भारत में लांच की गई कैजाला की पहुंच बढ़ाई जाएगी। अभी यह 28 देशों एवं 18 भाषाओं में उपलब्ध है।

माइक्रोसाफ्ट के प्रेसिडेंट अनंत महेश्वरी ने कहा कि कैजाला संगठनों को अपने कर्मचारियों को और सशक्त एवं उत्पादक बनाने में सहयोग कर रहा है।

माइक्रोसाफ्ट के वाइस प्रेसिडेंट राजीव कुमार ने कहा कि कैजाला चैट आधारित कम्यूनिकेशन है और डाटा प्रबंधन टूल है।

उल्लेखनीय है कि कैजाला का उपयोग बैंक, अस्पताल एवं अन्य संगठन अपनी उत्पादकता बढ़ाने के लिए कर रहे हैं।
(आईएएनएस)

[@ यह है मंकी मैन! कारनामे जान रह जाएंगे दंग]


[@ इंटरनेट के अलावा Wi Fiके ये 6 काम जान चौंक जाएंगे]


[@ यहां के पुरुषों को लगी यह लत, परेशान पत्नियां दे रही हैं तलाक]