businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोसॉफ्ट ने क्लाउड कारोबार को बढ़ावा देने को ओपन-सोर्स स्टार्ट-अप खरीदा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 26, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 microsoft acquires open source start up to boost cloud business 365400सैन फ्रांसिस्को। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि उसने अपनी क्लाउड कंप्यूटिंग कारोबार को और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए ओपन-सोर्स कंपनी सिटुस डेटा का अधिग्रहण किया है।

सिटुस डेटा ओपन-सोर्स डेटाबेस सॉफ्टवेयर पोस्टग्रे एसक्यूएल के प्रति समर्पित है। माइकोसॉफ्ट ने इस सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की गुरुवार देर शाम की रिपोर्ट में बताया गया कि माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि इस स्टार्ट-अप कंपनी के अधिग्रहण से उसकी ओपन-सोर्स के प्रति प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि होती है। इससे एजूरे पोस्टग्रेएक्यूस के प्रदर्शन और परिमाण में बढ़ोतरी होगी। इस स्टार्टअप कंपनी की शुरुआत 2011 में हुई थी और इसमें करीब 40 कर्मचारी काम करते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट के एजूरे डाटा के कॉर्पोरेट उपाध्यक्ष रोहन कुमार ने कहा, ‘‘साथ मिलकर हम प्रमुख, एंटरप्राइज-रेडी सुविधाओं में तेजी लाएंगे और क्रिटिकल पोस्टग्रेएसक्यूएल वर्कलोड को भरोसे के साथ एजूरे पर रन कर पाएंगे।’’

माइक्रोसॉफ्ट ने पोस्टग्रेएसक्यूल के लिए पूर्ण-प्रबंधित समुदाय-आधारित डेटाबेस सेवा साल 2018 के मार्च में लांच किया था और अब वह पोस्टग्रेएसक्यूएल का एक संस्करण मुहैया कराएगा, जो बढ़ती मांग को अधिक कुशलता से पूरा कर सके।
(आईएएनएस)

[@ ‘ये है मोहब्बतें’ फेम रुचिका राजपूत को एक्टिंग के बाद है इससे लगाव]


[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]


[@ मां-बाप ने स्कूल नहीं भेजा तो बच्चों ने बुलाई पुलिस.... ]