businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोमैक्स ने भारत में लॉन्च किया नॉच डिस्प्ले वाला फोन

Source : business.khaskhabar.com | May 18, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 micromax refreshes its budget line up in india 383581नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स ने शुक्रवार को भारत में नॉच डिस्प्ले के साथ ‘आईवन स्मार्टफोन’ लॉन्च किया, जिसकी कीमत 4,999 रुपये है।

युवा उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रख कर बनाए गए इस डिवाइस में 19:9 स्क्रीन, 2200 एमएएच की बैटरी और ‘5एमपी प्लस 5एमपी’ के डयूअल रियर कैमरे है जिसमें नौ शूटिंग मोड हैं।

माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स लिमिटेड के स्ट्रेटजी हेड सुनील जून ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारे सबसे नए ‘नॉच डिस्प्ले आईवन’ में 19: 9 स्क्रीन की डिस्प्ले है। यह किनारों को काटे बिना ज्यादा कंटेंट प्रदर्शित करता है।’’

माइक्रोमैक्स आईवन भारत में पहला यूएनआईएसओसी एससी9863 ऑक्टाकोर चिपसेट-संचालित स्मार्टफोन है।

डिवाइस 2जीबी रैम और 16जीबी रोम को स्पोर्ट करता है। इसमें 128 जीबी तक का मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है।

स्मार्टफोन में एंड्रॉइड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) चलाता है।
आईएएनएस

[@ कोहली के नाम से जुड़ी यह उपलब्धि, इस विशेष क्लब में शामिल, देखें...]


[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]


[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]