businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ट्विटर डिलीट करने के बाद भी दिखा रहा मैसेज

Source : business.khaskhabar.com | Feb 18, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 message even after deleting twitter 369464सैन फ्रांसिस्को। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर कथित रूप से निरस्त किए गए या निष्क्रिय किए गए खातों के वे मैसेज भी अपने प्लेटफॉर्म पर साझा कर रहा है, जो डिलीट कर दिए गए हैं। मीडिया रिपोट्र्स में इसकी जानकारी दी गई है।

टेकक्रंच की शनिवार की रपट के अनुसार, ‘‘सुरक्षा शोधकर्ता करन सैनी ने वेबसाइट से पाई गई एक डेटा आर्काइव की एक फाइल में सालों पुराने मैसेज देखे, जो ऐसे अकाउंट से किए गए थे, जो अब ट्विटर पर मौजूद नहीं हैं।’’

सैनी ने लगभग एक साल पहले भी ऐसे ही एक बग का दावा किया था, जिसमें रिसीवर और सेंडर की तरफ से मैसेज डिलीट करने के बावजूद उस मैसेज को दोबारा पाने के लिए एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) की अनुमति मिलती थी।

पहले ट्विटर पर चैट से मैसेज डिलीट करने के लिए यूजर्स को अनसेंड फीचर की सुविधा थी, लेकिन अब यूजर्स सिर्फ अपने अकाउंड से ही मैसेज डिलीट कर सकते हैं।

एक रिपोर्ट ने ट्विटर के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा, ‘‘हम इसकी जांच कर रहे हैं।’’

रिपोर्ट के अनुसार, सैनी मानते हैं कि यह तकनीकी खराबी है, न कि कोई सुरक्षा चूक।

(आईएएनएस)

[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]


[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]


[@ ...तब घर में रात का खाना बना रहे थे स्पिनर नाथन लियोन]