businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

औद्योगिक मांग बढऩे की उम्मीदों से मेंथा ऑयल में तेजी का रुख

Source : business.khaskhabar.com | Feb 05, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 mentha oil stance on hopes of rising industrial demand 367195नई दिल्ली। औद्योगिक मांग बढऩे की उम्मीदों से मेंथा ऑयल में फिर तेजी का रुझान देखा जा रहा है। घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्सी पर मेंथा ऑयल के सबसे सक्रिय सौदे में सोमवार को ढाई फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। वायदा बाजार से मिले मजबूत संकेतों से हाजिर बाजार में भी सकारात्मक रुख देखने को मिला।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोमवार शाम 18.57 बजे मेंथा ऑयल के फरवरी सौदे में 40 रुपये यानी 2.57 फीसदी तेजी के साथ 1,579 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार चल रहा था। इससे पहले मेंथा ऑयल के फरवरी वायदा सौदे में भाव 1,607 रुपये प्रति किलोग्राम तक उछला।

केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि कृत्रिम मेंथा की आमद कम होने से प्राकृतिक मेंथा में औद्योगिक मांग बढऩे की उम्मीद की जा रही है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में मेंथा के उत्पादों की खपत बढ़ जाती है, इसलिए औद्योगिक मांग में आगे तेजी की संभावना बनी हुई है।

केडिया ने बताया कि सात जनवरी को 1,660 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर तक जाने के बाद 14 जनवरी को मेंथा ऑयल का भाव एमसीएक्स पर लुढक़कर 1,470 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया था। लेकिन मांग बढऩे से फिर तेजी का रुख देखा जा रहा है।

मेंथा ऑयल का मार्च सौदा भी एमसीएक्स पर 32 रुपये यानी 2.10 फीसदी की तेजी के साथ 1,565 रुपये प्रति किलोग्राम पर बना हुआ था। इससे पहले मार्च सौदे का भाव 1,576 रुपये प्रति किलोग्राम तक उछला।

हाजिर में संभल मेंथा ऑयल में 15 रुपये की तेजी के साथ 1,685 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार हुआ। वहीं, चंदौसी में 25 रुपये की तेजी के साथ 1,750 रुपये प्रति किलो पर सौदे हुए।

संभल के मेंथा ऑयल कारोबारी आशुतोष रस्तोगी ने कहा कि मेंथा ऑयल में वायदा में तेजी आने से हाजिर भाव भी तेज हो गया है। उन्होंने बताया कि स्टॉक भी इस साल बहुत ज्यादा नहीं है, हालांकि आगे अच्छी फसल की उम्मीद की जा रही है।

चंदौसी के कारोबारी भुवनेश ने बताया कि मेंथा ऑयल में इस समय मांग निकली है, जिससे कीमतों में तेजी आई है।

[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]


[@ कभी-कभी गर्भावस्था भूल जाती हैं ये अभिनेत्री]


[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]