businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एमसीएक्स के क्लियरिंग कॉरपोरेशन को मिली सेबी की मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 02, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 mcx receives sebi approval for mcxccl 330975मुंबई। देश के सबसे बड़े वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ने बताया कि कमोडिटी डेरिवेटव्स के बाजार में उसके पहले क्लियरिंग कॉरपोरेशन मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज क्लियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (एमसीएक्ससीसीएल) को भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मान्यता प्रदान की है।

एमसीएक्स ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि एमसीएक्ससीसीएल उसके पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है जिसे सेबी ने क्लियरिंग कॉरपोरेशन के तौर पर मान्यता प्रदान की है और इसका काम जल्द ही शुरू हो जाएगा।

एमसीएक्स के प्रबंध निदेशक और सीईओ मृगांक परांजपे ने कहा, ‘‘एमसीएक्स के जोखिम प्रबंधन कार्य को बढ़ाने की दिशा में एमसीएक्ससीसीएल की स्थापना एक महत्वपूर्ण कदम है। हम अपने सदस्यों की सुरक्षा के लिए मजबूत जोखिम प्रबंधन मानकों में विश्वास करते हैं। हम अपने तंत्र और प्रक्रियाओं में लगातार दक्षता बढ़ाने की ओर प्रगतिशील हैं ताकि हमारे सदस्य और उनके ग्राहक विश्वास के साथ कारोबार कर सके।’’

एमसीएक्ससीसीएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ नरेंद्र अहलावत ने कहा, ‘‘एमसीएक्ससीसीएल एक्सचेंज के सदस्यों और उनके ग्राहकों को कारोबार के बाद की सेवा प्रदान करेगी। इसमें क्लियरिंग कॉरपोरेशन के तौर पर कार्य करने के लिए मजबूत जोखिम प्रबंधन की रूपरेखा तैयार की गई है।’’
(आईएएनएस)

[@ दुर्भाग्य बदल जाएगा सौभाग्य में, अपनाए ये 7 टोटके]


[@ आज भी याद दिलाता है अकबरी शान को तख्ते अकबरी]


[@ ‘रिहाना के कपड़ों ने फैशन की कई सीमाओं को तोड़ा’]