businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय शेयर बाजार में रहा भारी उतार-चढ़ाव (साप्ताहिक समीक्षा)

Source : business.khaskhabar.com | Mar 02, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 massive fluctuations in the indian stock market 371669नई दिल्ली। भारी उतार-चढ़ाव के साथ भारतीय शेयर बाजार इस सप्ताह पिछले सप्ताह के मुकाबले बढ़त के साथ बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 36,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में लिवाली का सपोर्ट देखा गया।

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का शेयर बाजार पर असर देखा गया। पूरे सप्ताह के दौरान तीन कारोबारी सत्रों में प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई।

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 192.33 अंक यानी 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 36,063.81 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी में भी 71.85 अंक यानी 0.67 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी कारोबारी सप्ताह के अंतिम सत्र में 10,863.50 पर बंद हुआ।

बीएसई मिड-कैप सूचकांक 333.08 अंक यानी 2.35 फीसदी की बढ़त के साथ 14,502.82 पर बंद हुआ जबकि स्मॉल कैप सूचकांक 464.02 अंक यानी 3.43 फीसदी की तेजी के साथ 13,981.73 पर बंद हुआ।

सप्ताह की शुरुआत सोमवार को मजबूती के साथ हुई और सेंसेक्स 341.90 अंक यानी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 36,213.38 पर बंद हुआ। निफ्टी भी सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में 88.45 अंक यानी 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 10,880.10 पर बंद हुआ।

अगले दिन मंगलवार को बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा और सेंसेक्स 236.67 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 35,973.71 पर बंद हुआ। निफ्टी 44.80 अंक यानी 0.41 फीसदी फिसलकर 10,835.30 पर बंद हुआ।

बुधवार को फिर बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा और सेंसेक्स  68.28 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 35,905.43 पर बंद हुआ और निफ्टी 28.65 अंक यानी 0.26 फीसदी नीचे आकर 10,806.65 पर बंद हुआ।

कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा और सेंसेक्स 37.99 अंक यानी 0.11 फीसदी फिसलकर 35,867.44 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 14.15 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 10,792.50 पर रहा।

आखिरी सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स 196.37 अंक यानी 0.55 फीसदी की रिकवरी के साथ 36,063.81 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 71 अंक यानी 0.66 फीसदी की रिकवरी के साथ 10,863.50 पर बंद हुआ।

इस सप्ताह जारी हुए प्रमुख आर्थिक आंकड़ों और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल के साथ-साथ भूराजनीतिक दबावों के कारण भारतीय शेयर बाजार पर इस सप्ताह भारी उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आत्मघाती बम धमाके में 40 जवान शहीद होने पर जवाबी आतंकरोधी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के प्रशिक्षण शिविरों पर बमबारी की।

इसके बाद पाकिस्तान ने बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हवाई जंग में मिग-21 बाइसन विमान को गिरा दिया और भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्तमान को अपने कब्जे में ले लिया। पाकिस्तान पर दबाव बढऩे पर उसे शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के पायलट को छोडऩा पड़ा।
(आईएएनएस)

[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]


[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]