businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारूति 69,555 कारें वापस मंगाएगी,वायरिंग की हैं प्रॉब्लम

Source : business.khaskhabar.com | Sep 30, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 maruti suzuki to recall 69555 cars to rectify wiring problemsनई दिल्ली। मारूति सुजुकी इंडिया ने मार्च, 2010 और अगस्त, 2013 के बीच बनी डिजायर, स्विफ्ट और रिट्ज माडल की 69,555 कारों को वापस मंगाने की मंगलवार को घोषणा की। कंपनी ने इन कारों में तारों के गुच्छों में पाई गई त्रुटियों को दूर करने के लिए यह कारें वापस मंगाई हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन तीन माडलों के डीजल संस्करणों को ही वापस मंगाया जा रहा है। कुल कारों में से डिजायर 55,938, स्विफ्ट 12,486 और रिटस 1,131 हैं। इन कारों का विनिर्माण 8 मार्च, 2010 और अगस्त, 2013 के बीच किया गया था।

कंपनी के मुताबिक, इन वाहनों में बैटरी से जुडे तारों में किसी भी संभावित समस्या को दूर करने के लिए इनको वापस मंगाया गया है। मारूति सुजुकी के डीलर इन गाडियों के खरीददारों से सीधे संपर्क करेंगे और कंपनी के तकनीशियन उनकी गाडियों का निरीक्षण कर आवश्यक मरम्मत करेंगे और इसके लिए ग्राहकों को कोई खर्च नहीं करना होगा।