businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारुति की सुपर कैरी ने 4 साल पूरे किए, 70 हजार यूनिट की हो चुकी बिक्री

Source : business.khaskhabar.com | Dec 26, 2020 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 maruti suzuki super carry records cumulative sales of over 70k units 463174नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल प्रमुख मारुति सुजुकी के वाणिज्यिक (कमर्शियल) वाहन सुपर कैरी ने अपने चार साल पूरे कर लिए हैं और कंपनी ने इसकी 70,000 इकाई (यूनिट्स) की बिक्री पूरी कर ली है। मारुति ने सुपरी कैरी के साथ 2016 में कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में कदम रखा था।

सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "बहुत कम समय में सुपर कैरी ने अपने आपको बाजार में स्थापित किया है और लाइट कमर्शियल व्हीकल मार्केट में यह दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बन गया है।"

वित्त वर्ष 2019-20 में सुपर कैरी की बाजार हिस्सेदारी 15 प्रतिशत और 2020-21 में लगभग 20 प्रतिशत दर्ज की गई है।

कंपनी ने बताया कि सुपर कैरी का इस्तेमाल विभिन्न कार्यो जैसे ई-कॉमर्स, कुरियर, एफएमसीजी और गुड्स डिस्ट्रीब्यूशन आदि में किया जा रहा है। (आईएएनएस)

[@ ब्वॉयफ्रेंड के लिए क्या बोल गई ये हसीना]


[@ इस मामले में पहले स्थान पर हैं चेन्नई के स्पिनर हरभजन सिंह, देखें...]


[@ ‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है’]