businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारुति सुजुकी का उत्पादन दिसंबर में 7.8 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 09, 2020 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 maruti suzuki saw 78 percent production rise in december 2019 423420मुंबई। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बुधवार को बताया कि बीते दिसंबर में उसके वाहनों के उत्पादन में 2018 के इसी महीने के मुकाबले 7.88 फीसदी की वृद्धि हुई। मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2019 में 1,14,962 यात्री वाहनों का उत्पादन किया जबकि एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 1,06,933 यात्री वाहनों का उत्पादन किया था।

मारुति ने पिछले महीने कुल 1,15,949 वाहनों का उत्पादन किया जबकि दिसंबर 2018 में कंपनी ने कुल 1,07,478 वाहनों का उत्पादन किया था।

यह जानकारी कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल एक रिपोर्ट में दी है।

मिनी और कांपैक्ट सब-सेगमेंट का उत्पादन दिसंबर में 88,061 रहा जोकि पिछले साल इसी महीने में 72,643 था।

हालांकि सियाज का उत्पादन दिसंबर में घटकर 894 रह गया जोकि पिछले साल इसी महीने में 1,516 था।

मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2019 में 6,182 ओम्नी व एको वाहनों का उत्पादन किया जोकि एक साल पहले इसी महीने में 16,338 था।

युटिलिटी वाहनों में जिप्सी, वितारा ब्रिजा, एरटिगा, एक्सएल-6 और एस-क्रॉस का उत्पादन दिसंबर में बढ़कर 19,825 हो गया जोकि एक साल पहले इसी महीने में 16,436 था।

वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, डिजायर और बलेनो का उत्पादन पिछले महीने में 62,448 रहा जोकि एक साल पहले इसी महीने में 44,329 था। (आईएएनएस)

[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]


[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]