businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारुति सुजुकी की बिक्री में 33 फीसदी की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Sep 02, 2019 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 maruti suzuki sales down 33 percent 401630नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया ने रविवार को सूचित किया कि सलाना आधार पर अगस्त 2019 में इसके कुल वाहन बिक्री में 32.7 फीसदी की गिरावट आई है। मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने बीते महीने निर्यात सहित कुल 1,06,413 यूनिटों की बिक्री की। इसकी तुलना में कंपनी ने अगस्त 2018 में 1,58,189 यूनिटों की बिक्री की थी।

कुल बिक्री में से घरेलू बिक्री में करीब 36 फीसदी गिरावट रही। घरेलू यात्री वाहन की बिक्री में 36.1 फीसदी की गिरावट रही और 93,173 यूनिट वाहनों की बिक्री हुई, जबकि इसी अवधि के दौरान बीते साल 1,45,895 वाहनों की बिक्री हुई।

ऑटो की प्रमुख कंपनी का निर्यात बीते महीने 9,352 यूनिट दर्ज किया गया, जो अगस्त 2018 के निर्यात की 10, 489 यूनिटों की तुलना में 10.8 फीसदी कम रहा।

मारुति सुजुकी में अगस्त के बिक्री रिकॉर्ड में एकमात्र सकारात्मक गति यूटिलिटी वाहनों के सेगमेंट में देखी जा सकती है, जिसमें मॉडल -जिप्सी, एर्टिगा, एक्सएल 6, विटारा ब्रेजा और एस-क्रॉस शामिल हैं।

बयान में कहा गया है कि अगस्त 2019 में यूटिलिटी वाहनों की कुल बिक्री में 3.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

--आईएएनएस

[@ पत्नी का खूनी खेल, पहले लव मैरिज, बाद में ब्वॉयफ्रेंड से मरवाया ]


[@ BP, ब्लडशुगर हो काबू में तो नहीं सताएगा यह रोग]


[@ IPL : कोहली-एबी के नाम है सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड, ये हैं...]