businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारुति सुजुकी अगले साल तक बीएस-4 मॉडल बनाना बंद करेगी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 20, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 maruti suzuki plans to stop producing bs iv models by dec 2019 357898नई दिल्ली। प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी के अध्यक्ष आर. सी. भार्गव ने बुधवार को कहा कि कंपनी 2019 के अंत तक भारत स्टेज (बीएस)-4 मॉडल की कारें बनाना बंद कर देगी।

कंपनी का यह फैसला सर्वोच्च न्यायालय के उस आदेश के अनुरूप है, जिसमें कहा गया है कि देश में एक अप्रैल, 2020 से बीएस-4 वाहन की बिक्री नहीं होनी चाहिए, क्योंकि बीएस-6 उत्सर्जन मानक लागू हो जाएगा।

भार्गव ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘बीएस-4 का उत्पादन मुख्य तौर पर दिसंबर 2019 तक बंद हो जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर ग्राहकों की मांग होगी तो हम आपको दिसंबर 2019 के बाद भी कुछ बीएस-4 वाहन प्रदान करेंगे, बशर्ते हमें पक्का विश्वास होगा कि हम 31 मार्च के पहले वाहन को पंजीकृत करवा सकते हैं।’’

भार्गव का मानना है कि बीएस-6 मॉडल के डीजल वाहनों की बिक्री पर असर हो सकता है, क्योंकि उनकी कीमतें बीएस-6 पेट्रोल मॉडल से काफी अधिक होंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘बीएस-6 में डीजल कार की कीमतें काफी अधिक होंगी और हमें नई कीमतों पर डीजल कार के प्रति ग्राहकों की पसंद का ध्यान रखना होगा। बीएस-6 डीजल मॉडल कारों की कीमतें बीएस-6 पेट्रोल मॉडल की कारों की तुलना में करीब 2.5 लाख रुपये ज्यादा होंगी।’’

एक अप्रैल, 2020 से भारत के ऑटो उद्योग में पूर्ण रूप से बीएस-6 मॉडल के वाहनों का विनिर्माण होगा।

(आईएएनएस)

[@ उपहार में ये चीजें भूलकर भी ना लें और न ही दें ]


[@ करियर टिप्स: एडवेंचर से पूर्ण रिवर राफ्टिंग]


[@ अब खूबसूरती के लिए सिर्फ 5 मिनट....]