businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारुति सुजुकी यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में सबसे आगे

Source : business.khaskhabar.com | Apr 19, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 maruti suzuki attains leadership position in utility vehicles sales 308017नई दिल्ली। वाहन दिग्गज मारुति सुजुकी ने बुधवार को कहा कि घरेलू बाजार में उसने ‘यूटिलिटी वाहनों में अग्रणी स्थिति’ हासिल कर ली है और वित्त वर्ष 2017-18 में उसकी बाजार हिस्सेदारी 27.5 फीसदी से अधिक रही।

कंपनी के मुताबिक, विटारा ब्रेजा, आर्टिगा और एस-क्रास जैसे मॉडलों की उच्च बिक्री के कारण ही कंपनी इस कीर्तिमान तक पहुंची है।

वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी ने कुल 2,53,759 यूटिलिटी वाहनों की बिक्री की थी, जोकि पिछले साल की तुलना में 29.6 फीसदी अधिक है। पिछले साल कुल 1,95,741 वाहनों की बिक्री हुई थी।

मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक आर. एस. कलसी ने कहा, ‘‘हाल के सालों में कंपनी ने व्यवस्थित रूप में यूटिलिटी वाहनों के पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विटारा ब्रेजा, आर्टिगा और एस-क्रास  की हमारी यूवी रेंज डिजाइन, प्रौद्योगिकी और अनुभव में सर्वश्रेष्ठ है। वित्त वर्ष 2017-18 में विटारा ब्रेजा की बिक्री 36.7 फीसदी, एस-क्रास की बिक्री 44.4 फीसदी और आर्टिगा की बिक्री 4.1 फीसदी बढ़ी।’’

(आईएएनएस)

[@ मूलांक से जानें बच्चों के करियर की दिशा]


[@ इस पहाड़ से प्रकट हुई थी ज्वाला मां की स्वयंभू प्रतिमा]


[@ करना है कुछ अलग तो बन जाये फूड फोटोग्राफर]