businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारुति सुजुकी अल्टो की कुल बिक्री का आंकड़ा 35 लाख के पार

Source : business.khaskhabar.com | Mar 06, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 maruti suzuki alto cumulative wholesale reaches 35 lakh units 298672नई दिल्ली। वाहन दिग्गज मारुति सुजुकी ने सोमवार को कहा कि उसकी एंट्री-लेवल हैचबैक अल्टो ने ‘35 लाख’ कारों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।

इस कार को साल 2000 में लांच किया गया था।

कंपनी के मुताबिक, ‘ब्रांड अल्टो’ ‘‘पहली बार परिवार के लिए कार खरीदने वालों की अपनी आधुनिक डिजायन, किफायतीपन और उच्च ईधन दक्षता के कारण’’ पहली पसंद है।

एक बयान में मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) आर. एस. कलसी के हवाले से बताया गया, ‘‘ब्रांड अल्टो लगातार नया, प्रासंगिक और रोमांचक बना हुआ है, जैसा यह साल 2000 में था। साल 2006 से हर दो सालों में अल्टो 5 लाख नए प्रसन्न ग्राहकों को जोड़ रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘2008 में हमने 10 लाख अल्टो की बिक्री का आंकड़ा पार किया था। साल 2010 में इसने 15 लाख कारों की बिक्री के आंकड़े को छुआ और अब हमने 35 लाख अल्टो की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।’’

इस ब्रांड के पास दो इंजन विकल्प के साथ एक मजबूत पोर्टफोलियो है, जिसमें 800 सीसी और के10 के साथ एक सीएनजी ईधन संस्करण शामिल है।

साल 2014 में, मारुति सुजुकी ने अल्टो के10 को टू-पेडल टेक्नॉलजी (ऑटो गियर शिफ्ट) के साथ उतारा था।

कलसी ने कहा, ‘‘मारुति सुजुकी ने ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने तथा ब्रांड अल्टो को मजबूती प्रदान करने के लिए अल्टो को व्यवस्थित रूप से अपग्रेड किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2017-18 में करीब 55 फीसदी ग्राहकों ने पहली कार के रूप में अल्टो को चुन। दिलचस्प है कि अल्टो खरीदने वाले 25 फीसदी ग्राहकों ने इसे अपनी अतिरिक्त कार के रूप में चुना।’’
(आईएएनएस)

[@ कभी देखा है धरती का ये अनोखा रूप]


[@ एक मस्जिद ऎसी जहां पुरूषों का जाना है वर्जित ]


[@ सेलिब्रिटिज का बाइकिंग शौक, देखिए कलेक्शन]