businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कमजोर विदेशी संकेतों से टूटा बाजार, सेंसेक्स 90 अंक फिसला

Source : business.khaskhabar.com | Dec 19, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 market broken by weak foreign signals sensex slipped 90 points 419589मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों और मुनाफा वसूली के कारण विकवाली के दबाव में गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में सत्र के आरंभ में सुस्ती के साथ कारोबार चल रहा था। सेंसेक्स में 90 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई और निफ्टी में भी लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था। सुबह 9.44 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 84.02 अंकों की गिरावट के साथ 41,474.55 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी भी 22.25 अंकों की कमजोरी के साथ 12,199.40 पर बना हुआ था।

इससे पहले, बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 13.25 अंकों की बढ़त के साथ 41,591.22 पर खुला और 41,591.22 तक चढ़ने के बाद विकवाली के दबाव में फिसलकर 41,467.20 पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले तकरीबन सपाट 12,223.40 पर पर खुला और 12,225.40 तक चढ़ने के बाद फिसलकर 12,191.15 पर आ गया। पिछले सत्र में निफ्टी 12,221.65 पर बंद हुआ था। विदेशी बाजारों से कोई उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के साथ कारोबार चल रहा था, निवेशकों को बहरहाल भारतीय रिजर्व बैंक की इसी महीने हुई द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक के मिनट जारी होने का इंतजार है।  (आईएएनएस)

[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]


[@ प्राकृतिक टिप्स से पाएं कुदरती काले बाल]


[@ 50 रन पर आउट होने के बावजूद जीती यह टीम, छठी यादगार वापसी]