businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

झारखंड चुनाव के नतीजों से पहले टूटा बाजार

Source : business.khaskhabar.com | Dec 23, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 market broken before jharkhand election results 420315मुंबई। झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को कमजोर कारोबारी रुझानों के बीच प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 133.28 अंकों की गिरावट के साथ 41,548.26 पर खुला, जबकि निफ्टी 36.35 अंकों की गिरावट के साथ 12,235.45 पर खुला। बंबई स्टॉक स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.25 बजे 37.06 अंकों की गिरावट के साथ 41,644.48 पर कारोबार कर रहा था, जबकि शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 41,525.85 तक लुढ़का।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी तकरीबन सपाट 12,271.85 पर कारोबार कर रहा था। जबकि इससे पहले निफ्टी कारोबार के दौरान 12,229.30 तक फिसला।

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पांच चरणों में संपन्न हुए मतदान के बाद आज (सोमवार) मतगणना चल रही है और दोहपर तक चुनाव के परिणाम आने की संभावना है।  (आईएएनएस)

[@ मुंह की स्वच्छता जरूरी वरना नतीजे घातक... ]


[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]