businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विदेशी संकेतों से तेज हुआ बाजार, सेंसेक्स रहा 41000 के ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Dec 14, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 market accelerated by foreign signals sensex remained above 41000 418789मुंबई। विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों से इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान रहा और प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांक सेंसेक्स व निफ्टी में एक फीसदी से ज्यादा का उछाल आया। सेंसेक्स 41,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के उपर बंद हुआ और निफ्टी भी 12,000 के उपर ठहरा।

अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों को सुलझाने की दिशा में सकारात्मक प्रगति और ब्रिटेन के चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी की जीत से बाजार में तेजी का महौला देखने को मिला।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शुक्रवार को पिछले सप्ताह के मुकाबले 564.56 अंकों यानी 1.40 फीसदी की तेजी के साथ 41,009.71 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सप्ताह के मुकाबले 165.20 अंकों यानी 1.39 फीसदी की तेजी के साथ 12,086.70 बंद हुआ।

बीएसई मिडकैप सूचकांक भी 163.30 अंकों यानी 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ 14,830.40 पर ठहरा, जबकि बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक 6.69 अंक फिसलकर 13,332.66 पर रुका।

सप्ताह की शुरुआत तेजी के साथ हुई और पहले कारोबारी सत्र में सोमवार को सेंसेक्स 42.28 अंक यानी 0.10 फीसदी चढ़कर 40,487.43 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 16 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 11,937.50 पर रूका।

हालांकि अगले दिन मंगलवार को कमजोर विदेशी संकेतों से सेंसेक्स 247.55 अंकों यानी 0.61 फीसदी गिरावट के साथ 40,239.88 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 80.70 अंकों यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 11,856.80 पर बंद हुआ।

कारोबारी सप्ताह के तीसरे सत्र में बुधवार को फिर तेजी के रुझानों के बीच सेंसेक्स 172.69 अंक यानी 0.43 फीसदी चढ़कर 40,412.57 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 53.35 अंकों यानी 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 11,910.15 पर रुका।

अगले दिन गुरुवार को भी मजबूत कारोबारी रुझानों के बीच सेंसेक्स 169.14 अंकों यानी 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 40,581.71 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 61.65 अंकों यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 11,971.80 पर बंद हुआ।

मजबूत विदेशी संेकेतों से घरेलू बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख बना और सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स 428 अंकों यानी 1.05 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 41,009.71 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 114.90 अंकों यानी 0.96 फीसदी की तेजी के साथ 12,086.70 पर बंद हुआ।

ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन की अगुवाई में कंजरवेटिव पार्टी की जीत के बाद ब्रेक्जिट को लेकर संकारात्मक प्रगति की उम्मीद से भी बाजार को सपोर्ट मिला। (आईएएनएस)

[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]


[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]