businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में मामूली वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | July 01, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 marginal hike in price of non subsidized lpg cylinder 444637नई दिल्ली। बिना सब्सिडी वाले एलपीजी (तरलीकृत पेट्रोलियम गैस) की कीमतों में बुधवार को मामूली वृद्धि की गई जो एक जुलाई से लागू हो गई है। देश की राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर अब एक रुपए महंगे हो गए हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतें एक जुलाई से क्रमश: 594 रुपये, 620.50 रुपये, 594 रुपये और 610.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई हैं।

इन चारों नगरों में इससे पहले एक जून से लागू 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतें क्रमश: 593 रुपये, 616 रुपये, 590.50 रुपये और 606.50 रुपये थीं।

हालांकिए 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम दिल्ली में चार रुपये घटकर 1135.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है जबकि कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 19 किलो वाले व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि की गई हैं।

व्यावसायिक इस्तेमाल वाले 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम एक जुलाई से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 1135.50 रुपये, 1197.50 रुपये, 1090.50 रुपये और 1255 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है जो कि इससे पहले एक जून से लागू 1139.50 रुपयेए 1193.50 रुपये, 1087.50 रुपये और 1254 रुपये प्रति सिलेंडर था। (आईएएनएस)

[@ जेनिफर एनिस्टन नहीं रखती इसमें दिलचस्पी]


[@ दीपिका, आलिया, कैटरीना की फिटनेस ट्रेनर को यह पसंद नहीं]


[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]