businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विनिर्माण में तेजी सेअक्टूबर में औद्योगिक उत्पादन बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Dec 13, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 manufacturing lifts india october industrial output higher 356470नई दिल्ली। विनिर्माण क्षेत्र में अधिक उत्पादन से देश का औद्योगिक उत्पादन अक्टूबर में सितंबर के मुकाबले 4.46 फीसदी बढक़र 8.1 फीसदी हो गया। पिछले साल अक्टूबर में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 1.8 प्रतिशत रही थी।

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से आईआईपी के ‘त्वरित अनुमान’ के मुताबिक, ‘‘चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से अक्टूबर तक की अवधि में पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि 5.6 प्रतिशत रही।’’

बयान के अनुसार, ‘‘वर्ष दर वर्ष आधार पर, विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन की वृद्धि दर 7.9 प्रतिशत रही है, जबकि खनन क्षेत्र में सात प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बिजली उत्पादन के उपसूचकांक में 10.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।’’

उपयोग आधारित छह समूहों में प्राथमिक वस्तुओं की उत्पादन दर छह प्रतिशत तक रही। समूह में प्राथमिक वस्तुओं की सर्वाधिक 34.04 प्रतिशह हिस्सेदारी होती है। माध्यमिक वस्तुओं की उत्पादन दर 1.8 प्रतिशत रही।
 
इसी तरह उपभोक्ता गैर टिकाऊं वस्तुओं का उत्पादन इस दौरान 7.9 प्रतिशत तक रहा, और उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुओं का उत्पादन दर 17.6 प्रतिशत रही।

इसके अतिरिक्त अवसंरचना या निर्माण संबंधित वस्तुओं की उत्पादन दर 8.7 प्रतिशत तक रही, और पूंजीगत वस्तुओं की उत्पादन दर 16.8 प्रतिशत रही।
(आईएएनएस)

[@ पूजा करते समय ऐसा कभी ना करें, नहीं तो ...]


[@ जब हो किसी के प्यार में..तो भूल कर भी ना करें ये गलतियां...]


[@ बनना है बैंक पीओ.. तो ध्यान रखें ये बातें]