businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 22 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | May 02, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 mandm auto sales up 22 percent in april 310620मुंबई। वाहन दिग्गज महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में अप्रैल में 22 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कंपनी के मुताबिक, अप्रैल में निर्यात समेत उसकी कुल बिक्री 48,097 वाहनों की रही, जबकि पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने कुल 39,417 वाहन बेचे थे।

इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बिक्री में भी 19 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और कंपनी ने कुल 45,217 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2017 के अप्रैल में कंपनी ने कुल 37,889 वाहनों की बिक्री की थी।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी घरेलू यात्री वाहन खंड में 13 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल की, जिसमें कारें, वैन, युटिलिटी वाहन आदि शामिल हैं। कंपनी ने कुल 21,927 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले साल अप्रैल में इस खंड में कंपनी ने कुल 19,391 वाहन बेचे थे।

वाणिज्यिक वाहनों के खंड में घरेलू बाजार में वाहन दिग्गज ने कुल 18,963 वाहनों की बिक्री की, जो साल-दर-साल आधार पर 26 फीसदी की वृद्धि दर है।

साल 2018 के अप्रैल में कंपनी ने निर्यात में कुल 88 फीसदी की वृद्धि दर्ज की और कुल 2,880 वाहनों का निर्यात किया, जबकि पिछले साल के अप्रैल में कंपनी ने कुल 1,528 वाहनों का निर्यात किया था।

[@ अनोखी जानकारी, जो शायद ही जानते होंगे आप ]


[@ खट्टे फलों के सेहतभरे लाभ जानकर हैरान हो जाएंगे आप!]


[@ भुतहा झील! यहां सिर्फ कंकाल ही कंकाल...]